मणिपुर में 4 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार... ... अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट में खराबी, DGCA ने बुलाई आपात बैठक; ओडिशा के गोपालपुर बीच पर छात्रा से गैंगरेप
मणिपुर में 4 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
भारतीय सेना और असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के साथ मिलकर मणिपुर के कई जिलों में संयुक्त अभियान चलाया। थौबल, चुराचांदपुर, ककचिंग, तेंग्नौपाल, इम्फाल ईस्ट और इम्फाल वेस्ट जिलों में हुए इन ऑपरेशनों में 4 उग्रवादियों को पकड़ा है। 23 हथियार, 10 आईईडी, ग्रेनेड, भारी मात्रा में गोलाबारूद और युद्ध सामग्री बरामद हुई। पकड़े गए उग्रवादियों और सामग्री को मणिपुर पुलिस को सौंपा गया। यह कार्रवाई राज्य में शांति बहाली की दिशा में अहम मानी जा रही है।
Update: 2025-06-17 05:01 GMT