Today's Breaking News 17 August: गोवा-महाराष्ट्र समेत 33 राज्यों में बारिश, बिहार में राहुल की वोट अधिकार यात्रा आज से

देश-दुनिया की रविवार (17 अगस्त) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी। पढ़ें लाइव अपडेट्स-

Updated On 2025-08-18 07:35:00 IST

Breaking News 30 august 2025

Today's Breaking News 17 August : भारत में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज रविवार (17 अगस्त) को गोवा, महाराष्ट्र और तेलंगाना में बारिश का रेड अलर्ट जबकि, MP-उत्तराखंड समेत 6 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुल 33 राज्यों में बारिश की संभावना है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी दो दिवसीय नेपाल यात्रा पर जाएंगे। 

राहुल गांधी बिहार के सासाराम (रोहतास) से वोटर अधिकार यात्रा शुरू करेंगे। धर्मस्थल सामूहिक दफन मामले में बीजेपी की 200 सदस्यीय टीम करेगी मौका मुआयना। जापान, इंडोनेशिया और भारत समेत कई जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसी तरह देश-दुनिया की रविवार (17 अगस्त) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।

Today's Breaking News 17 August 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स

Live Updates
2025-08-17 11:37 IST

तमिलनाडु: चेन्नई में डाग लवर्स (कुत्ता प्रेमियों) और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को 8 सप्ताह के भीतर आश्रय गृहों में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने कोर्ट से इस फैसले पर पुर्नविचार करने की मांग की है। कहा, डॉग सबसे बफादार प्राणी है। कई लोग ने उन्हें अपने परिवार का अभिन्न हिस्सा मानते हैं।  



2025-08-17 11:31 IST

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है। जबकि, 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। उपायुक्त (लोधरन) लुबना नज़ीर ने बताया कि पेशावर से कराची जा रही आवाम एक्सप्रेस लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर पंजाब के लोधरन ज़िले में पटरी से उतर गई।

उन्होंने कहा, "ट्रेन के लगभग चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे एक यात्री की मौत हो गई और 25 घायल हो गए।" उन्होंने आगे कहा कि तीन यात्रियों की हालत "बेहद गंभीर" है।

2025-08-17 08:25 IST

नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के हौज़ काज़ी इलाके में 39 वर्षीय व्यक्ति ने सऊदी अरब की तीर्थयात्रा से लौटी अपनी माँ के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता अपनी 25 वर्षीय बेटी के साथ हौज़ काज़ी पुलिस थाने पहुँची और आरोप लगाया कि बेटे ने इस माह कई बार उसके साथ मारपीट और यौन शोषण किया है। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, महिला ने बताया कि वह 25 जुलाई को अपने 72 वर्षीय पति और बेटी के साथ तीर्थयात्रा के लिए सऊदी अरब गई थी। इस दौरान, बेटे ने कथित तौर पर उसके पति के फ़ोन पर कॉल कर उस पर 'खराब चरित्र' का आरोप लगाते हुए पिता से तुरंत दिल्ली लौटने और तलाक अधिकारी से बात करने की मांग की।

2025-08-17 08:22 IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू के बीच सीकेएस कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर और डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, सोलन के कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर गतिरोध शनिवार को और बढ़ गया, लेकिन दोनों पक्ष अपने रुख पर अड़े रहे।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब राज्य सरकार ने 11 अगस्त को राज्यपाल के सचिव द्वारा जारी कुलपतियों की नियुक्ति के विज्ञापन को वापस ले लिया।

राज्यपाल ने विज्ञापन को बहाल कर दिया और आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त तक बढ़ा दी। हालाँकि, हिमाचल उच्च न्यायालय ने एक शिक्षक द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए चयन प्रक्रिया पर रोक लगा दी, जिसमें दावा किया गया था कि समकक्ष पदों पर कार्यरत शिक्षकों को इससे बाहर रखा गया है।

2025-08-17 08:20 IST

भोपाल: कांग्रेस ने शनिवार को मध्य प्रदेश में 71 ज़िला अध्यक्षों की सूची जारी की, जिनमें से लगभग 20 ओबीसी वर्ग से हैं, उसके बाद दलित और आदिवासी हैं।

एक कांग्रेस नेता ने बताया, पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के विधायक पुत्र और पूर्व राज्य मंत्री जयवर्धन सिंह को गुना ज़िला अध्यक्ष बनाया गया है।

मध्य प्रदेश की आबादी में अन्य पिछड़ा वर्ग की हिस्सेदारी लगभग 49 प्रतिशत है। संयोग से, सत्तारूढ़ भाजपा के 2003 से राज्य में ओबीसी मुख्यमंत्री रहे हैं। इनमें उमा भारती, बाबूलाल गौर, शिवराज सिंह चौहान और मौजूदा मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हैं।

2025-08-17 08:18 IST

उत्तर प्रदेश : समाजवादी पार्टी ने गोंडा जिले में 3 अगस्त को हुई दुर्घटना सहित दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को 6 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित की। पार्टी नेताओं ने शनिवार को यह राशि देने के बाद बताया कि मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहा गाँव के तीर्थयात्रियों से भरी एसयूवी इटियाथोक थाना क्षेत्र में नहर में गिर गई। इस दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक सहित चार अन्य घायल हो गए और उन्हें बचा लिया गया।

2025-08-17 08:15 IST

नई दिल्ली: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की अपनी ऐतिहासिक यात्रा के बाद रविवार तड़के भारत लौट आए।

शुभांशु, जो पिछले एक साल से आईएसएस के लिए एक्सिओम-4 मिशन के लिए अमेरिका में प्रशिक्षण ले रहे थे, का हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और इसरो अध्यक्ष वी. नारायणन ने स्वागत किया। शुभांशु के बैकअप अंतरिक्ष यात्री प्रशांत बालकृष्णन नायर भी स्वदेश लौट आए।

2025-08-17 08:13 IST

भुवनेश्वर: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा के बीच सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

स्टार एयर द्वारा संचालित यह सेवा राज्य की बी-मान (विमानन परिसंपत्तियों और नेटवर्क का निर्माण एवं प्रबंधन) योजना के तहत शुरू की गई है।

माझी ने कहा, यह उपलब्धि न केवल पश्चिमी ओडिशा को राज्य की राजधानी के करीब लाएगी, बल्कि औद्योगिक विकास, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा देगी। इस मार्ग के शुरू होने से क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार, राज्य के भीतर दूरियों को कम करने और समाज के सभी वर्गों के लिए समावेशी और सुलभ विमानन बुनियादी ढांचे का निर्माण होने की उम्मीद है।"

Tags:    

Similar News