गोंडा: सड़क दुर्घटना में 12 की मौत, सपा ने पीड़ित परिवारों को दिए 6 लाख
उत्तर प्रदेश : समाजवादी पार्टी ने गोंडा जिले में 3 अगस्त को हुई दुर्घटना सहित दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को 6 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित की। पार्टी नेताओं ने शनिवार को यह राशि देने के बाद बताया कि मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहा गाँव के तीर्थयात्रियों से भरी एसयूवी इटियाथोक थाना क्षेत्र में नहर में गिर गई। इस दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक सहित चार अन्य घायल हो गए और उन्हें बचा लिया गया।
Update: 2025-08-17 02:48 GMT