चेन्नई में डाग लवर्स का प्रदर्शन, SC से फैसले पर पुर्नविचार की मांग
तमिलनाडु: चेन्नई में डाग लवर्स (कुत्ता प्रेमियों) और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को 8 सप्ताह के भीतर आश्रय गृहों में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने कोर्ट से इस फैसले पर पुर्नविचार करने की मांग की है। कहा, डॉग सबसे बफादार प्राणी है। कई लोग ने उन्हें अपने परिवार का अभिन्न हिस्सा मानते हैं।
Update: 2025-08-17 06:07 GMT