B. Sudarshan Reddy: कौन हैं बी. सुदर्शन रेड्डी? INDIA गठबंधन ने जिन्हें बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक ने बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है। सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश और गोवा में लोकायुक्त रहते उन्होंने भ्रष्टाचार-रोधी और न्यायिक सुधार से जुड़े महत्वपूर्ण काम किए है।
B Sudarshan Reddy Profile
B. Sudarshan Reddy : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने बी. सुदर्शन रेड्डी (B. Sudarshan Reddy) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास में हुई बैठक के बाद मंगलवार, 19 अगस्त को उनके नाम का ऐलान किया गया। बी. सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश और गोवा के पहले लोकायुक्त रह चुके हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार-रोधी और न्यायिक सुधार से जुड़े मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि बी. सुदर्शन रेड्डी 21 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कल, बुधवार को दोपहर 1 बजे सेंट्रल हॉल में सभी विपक्षी दलों के सांसद बैठक करेंगे। टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा, आम आदमी पार्टी समेत सभी विपक्षी दल इस पर सहमत हैं।
कौन हैं जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी?
उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की ओर से उम्मीदवार बनाए गए जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी का जन्म 1946 में तेलंगाना में हुआ। उन्होंने गुवाहाटी उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट में 2007-2011 तक न्यायाधीश रहे हैं।
न्यायाधीश के रूप में कार्य
- 27 दिसंबर, 1971 को आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।
- 1988 से 1990 के बीच आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में सरकारी वकील के रूप में कार्य किया।
- 1990 में कुछ समय तक केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी वकील रहे।
- उस्मानिया विश्वविद्यालय के कानूनी सलाहकार और स्थायी वकील भी रहे।
- 2 मई, 1995 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किए गए।
- 5 दिसंबर, 2005 को गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने।
- 12 जनवरी, 2007 को उन्हें सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत किया गया।
- 8 जुलाई, 2011 को सेवानिवृत्ति तक वे इस पद पर कार्यरत रहे।
- मार्च 2013 में गोवा के पहले लोकायुक्त के रूप में कार्यभार संभाला।
ऑस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से पढ़ाई
बी. सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) के रेंगा रेड्डी जिले के अकुला माइझारम गाँव में हुआ था। उन्होंने ऑस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से कानून की पढ़ाई की।
सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला किससे होगा?
सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला बीजेपी के सीनियर नेता सीपी राधाकृष्णन (67) से होगा। एनडीए ने दो दिन पहले ही उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। तमिलनाडु के रहने वाले राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल थे। कोयमबटूर से दो बार सांसद भी रह चुके हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव कब होंगे?
उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन 21 जुलाई तक होने हैं। 9 सितंबर को मतदान होगा। यह पद निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से खाली हुआ है। उन्होंने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफे की घोषणा कर दी थी।
डीएमके तमिलानाडु से चाहती थी उम्मीदवार
इंडिया ब्लॉक में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए ISRO के पूर्व वैज्ञानिक मैलस्वामी अन्नादुरई, महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी और DMK नेता तिरुचि सिवा के नामों पर भी चर्चा हो रह थी, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। बी सुदर्शन रेड्डी का नाम TMC की ओर से प्रस्तावित किया गया है। डीएमके प्रमुख MK स्टालिन ने तमिलानाडु से किसी ने नेता को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कर रहे थे।