महिला यात्रियों को रेलवे की बड़ी सौगात: सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे HD सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन; सुरक्षित होगा सफर

रेलवे ने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के 11,000 कोचों में CCTV कैमरे और नए कोचों में पैनिक बटन लगाए जाएंगे।

Updated On 2025-06-27 23:30:00 IST

Railways Women Safety

Indian Railways Women Safety : भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। रेलवे ने घोषणा की है कि देश की सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के कोचों में एचडी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि, उनकी यात्री सफर के दौरान सुरक्षित महसूस करें।

11,000 से अधिक कोचों में लगेंगे कैमरे
रेल मंत्रालय के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 11,000 से अधिक कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है। इससे महिलाओं की सुरक्षा के लिए निगरानी को न सिर्फ बेहतर बनाया जाएगा, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल कार्रवाई भी संभव होगी।

HD क्वालिटी, 30 दिनों की रिकॉर्डिंग
कोचों में लगने वाले सीसीटीवी कैमरे एचडी क्वालिटी के होंगे और इनमें कम से कम 30 दिनों की रिकॉर्डिंग संग्रहित रहेगी। इन कैमरों की फीड प्रत्यक्ष रूप से RPF (रेलवे सुरक्षा बल) के कंट्रोल रूम से जुड़ी होगी। इससे संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।

महिला डिब्बों और स्लीपर कोचों को प्राथमिकता
इस योजना में सबसे पहले महिला डिब्बों, स्लीपर कोचों और जनरल डिब्बों को शामिल किया जा रहा है, जहां अक्सर सुरक्षा संबंधी चुनौतियां ज्यादा देखी जाती हैं।

नए कोचों में होंगे पैनिक बटन
रेलवे ने यह भी घोषणा की है कि नवीनतम डिजाइन वाले कोचों में “पैनिक बटन” भी लगाए जाएंगे, जिन्हें दबाने पर तुरंत RPF से संपर्क स्थापित हो जाएगा। यह सुविधा महिलाओं को आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त करने में मदद करेगी।

महत्वपूर्ण तथ्य एक नजर में

  • 11,000 कोचों में CCTV कैमरे लगेंगे
  • कैमरे HD क्वालिटी के होंगे
  • RPF कंट्रोल रूम से सीधे जुड़े रहेंगे
  • महिला और जनरल डिब्बों को प्राथमिकता
  • नए कोचों में पैनिक बटन की व्यवस्था
  • 30 दिन की रिकॉर्डिंग स्टोरेज क्षमता

आपात स्थिति में मिलेगार तुरंत रिस्पॉन्स
रेल मंत्रालय ने बताया कि हमारी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा और विशेष रूप से महिला यात्रियों की सुरक्षा है। तकनीक के सहारे अब ट्रेन कोचों में हर गतिविधि पर नजर रखना आसान होगा और आपात स्थितियों में तुरंत रिस्पॉन्स भी संभव होगा।

भारतीय रेलवे की यह पहल महिलाओं के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। सीसीटीवी निगरानी और पैनिक बटन जैसी सुविधाओं से यात्रियों को मानसिक शांति मिलेगी और संवेदनशील डिब्बों में अपराध की घटनाएं भी कम होंगी।

Tags:    

Similar News