'ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की तस्वीर': 'मन की बात' में बोले PM मोदी, देखिए वीडियो
Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 मई) को 'मन की बात' के 122वें एपिसोड को संबोधित किया। PM मोदी ने कहा-ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की तस्वीर है। इस तस्वीर ने पूरे देश को तिरंगे में रंग दिया।
Mann ki Baat: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 मई) को 'मन की बात' के 122वें एपिसोड को संबोधित किया। PM मोदी ने कहा-ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, ये हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है। इस तस्वीर ने पूरे देश को देश-भक्ति के भावों से भर दिया है, तिरंगे में रंग दिया है।
सेना ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा प्रहार किया
PM मोदी ने कहा-भारत की सेना ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। इस ऑपरेशन सिंदूर ने देश को देशभक्ति की भावना से भर दिया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। PM ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' ने देश के लोगों को इतना प्रभावित किया है कि कई परिवारों ने इसे अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है।
बच्चों का नाम 'सिंदूर' रखा
PM मोदी ने कहा-बिहार के कटिहार, यूपी के कुशीनगर सहित कई शहरों में उस दौरान जन्म लेने वाले बच्चों का नाम 'सिंदूर' रखा गया है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर कविताएं लिखी जा रही थीं, संकल्प गीत गाये जा रहे थे। छोटे-छोटे बच्चे पेंटिंग्स बना रहे थे जिनमें बड़े संदेश छुपे थे। कई शहरों और गावों में तिरंगा यात्राएं निकाली गई।
121वां एपिसोड में PM ने क्या कहा था
बता दें कि 'मन की बात' का 121वां एपिसोड 27 अप्रैल को प्रसारित हुआ था। पीएम मोदी ने एपिसोड में पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की थी। PM मोदी ने जघन्य घटना के लिए जिम्मेदार आतंकियों और उनके साजिशकर्ताओं को सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिलाया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। अब ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री की बातें खास दिलचस्प और प्रेरणादायक हो सकती हैं।
22 भाषाओं में 'मन की बात'
मन की बात की ब्रॉडकास्टिंग आकाशवाणी के 500 से अधिक ब्रॉडकास्टिंग सेंटर द्वारा किया जाता है। मन की बात को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी ब्रॉडकॉस्ट किया जाता है। इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं। पहले एपिसोड की टाइम लिमिट 14 मिनट थी। जून 2015 में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया था।
महिलाएं ड्रोन दीदी बनकर ड्रोन उड़ा रहीं
PM नरेंद्र मोदी ने कहा-आज कई ऐसी महिलाएं हैं जो खेतों के साथ ही आसमान की ऊंचाइयों पर काम कर रही हैं, अब गांव की महिलाएं ड्रोन दीदी बनकर ड्रोन उड़ा रही हैं। उससे खेती में नई क्रांति ला रही हैं। तेलंगाना के संगारेड्डी में कुछ समय पहले तक जिन महिलाओं को दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था आज वही महिलाएं ड्रोन से 50 एकड़ जमीन पर दवा के छिड़काव का काम कर रही है। अब ये महिलाएं ड्रोन ऑपरेटर नहीं स्काई वॉरियर के नाम से जानी जा रही हैं।
पूरे भारत से पहुंचे खिलाड़ियों की संख्या 5 हजार से ज्यादा थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-बीते दिनों खेलों इंडिया की बहुत धूम थी। खेलो इंडिया के दौरान बिहार के 5 शहरों ने मेजबानी की थी, वहां के अलग-अलग शहरों में मैच हुए। पूरे भारत से पहुंचे खिलाड़ियों की संख्या 5 हजार से ज्यादा थी।
अगर आप अब भी योग से दूर हैं तो जुड़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अब 1 महीने से भी कम समय बचा है, यह अवसर याद दिलाता है कि अगर आप अब भी योग से दूर हैं तो इससे जुड़ें। योग आपका जीवन जीने का तरीका बदल देगा। 21 जून 2015 में योग दिवस की शुरुआत के बाद से ही इसका आकर्षण बढ़ रहा है।
गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी
PM ने कहा-शेरों से जुड़ी एक बड़ी अच्छी खबर है। पिछले केवल पांच सालों में गुजरात के गिर में शेरों की आबादी 674 से बढ़कर 891 हो गई है। लॉयन सेंसस के बाद सामने आई शेरों की ये संख्या बहुत उत्साहित करने वाली है। साथियों, आप में से बहुत से लोग यह जानना चाह रहे होंगे कि आखिर ये एनिमल सेंसस होती कैसे है। ये एक्सरसाइज बहुत ही चुनौतीपूर्ण है।
आतंकवाद को खत्म करना हर भारतीय का संकल्प
प्रधानमंत्री ने कहा-आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, संकल्पबद्ध है। आज हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है। PM मोदी ने कहा-'ऑपरेशन सिंदूर' ने आतंक के खिलाफ लड़ाई को नया विश्वास और उत्साह दिया।