असम दौरे पर पीएम मोदी: बोले- भाजपा बनी देश की पहली पसंद, जनता चाहती है गुड गवर्नेंस और विकास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के कलियाबोर में कहा कि देश का मतदाता अब नकारात्मक राजनीति से आगे बढ़ चुका है। भाजपा को मिल रहा जनसमर्थन गुड गवर्नेंस और विकास की मांग को दर्शाता है।

Updated On 2026-01-18 14:23:00 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 18 जनवरी को असम के कलियाबोर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 18 जनवरी को असम के कलियाबोर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज देश के मतदाताओं की पहली पसंद बन चुकी है। पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता अब नकारात्मक राजनीति से ऊपर उठकर स्थिर सरकार, पारदर्शी प्रशासन और तेज विकास चाहती है, यही वजह है कि कांग्रेस को लगातार चुनावी हार का सामना करना पड़ रहा है।

पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि जिन राज्यों में पार्टी दशकों तक सत्ता में रही, वहां जनता ने उसे पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए कहा कि जहां कांग्रेस ने लंबे समय तक शासन किया, वहीं अब उसे जनता ने सत्ता से बाहर कर दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास आज न तो स्पष्ट नीति है और न ही विकास का कोई रोडमैप।

काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की रखी नींव

अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने ₹6,957 करोड़ की लागत से बनने वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि यह परियोजना ट्रैफिक जाम को कम करने के साथ-साथ ब्रह्मपुत्र के जलस्तर बढ़ने के दौरान वन्यजीवों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगी। गैंडे और हाथियों को सड़कों पर फंसने से बचाने के लिए यह कॉरिडोर करीब 90 किलोमीटर लंबा होगा।

असम विकास और विरासत का संतुलन दिखा रहा

पीएम मोदी ने कहा कि असम आज देश और दुनिया को यह सिखा रहा है कि विकास के साथ विरासत और पर्यावरण की रक्षा कैसे की जा सकती है। उन्होंने बताया कि काजीरंगा में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से स्थानीय लोगों, गाइड्स, होटल व्यवसाय और हस्तशिल्प से जुड़े लोगों को रोजगार के नए अवसर मिले हैं।

पीएम मोदी बोले- नॉर्थ ईस्ट अब हाशिए पर नहीं

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले नॉर्थ ईस्ट को देश के विकास की मुख्यधारा से दूर समझा जाता था, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने असम और पूरे नॉर्थ ईस्ट को प्राथमिकता दी है। कांग्रेस सरकारों के दौरान असम को जहां सीमित फंड मिलता था, वहीं भाजपा सरकार विकास के लिए कई गुना अधिक संसाधन उपलब्ध करा रही है।

घुसपैठ और सुरक्षा पर भी साधा निशाना

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में असम में घुसपैठ बढ़ी और स्थानीय संस्कृति व पहचान को नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार राज्य की जमीन और संसाधनों की रक्षा के लिए सख्त कदम उठा रही है और घुसपैठ के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जा रही है।

रेल कनेक्टिविटी और नई ट्रेनें

दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों- डिब्रूगढ़ से गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या से रोहतक को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि बेहतर रेल कनेक्टिविटी से नॉर्थ ईस्ट देश के बाकी हिस्सों से और मजबूत तरीके से जुड़ रहा है।

वन्यजीव संरक्षण में मिली सफलता

पीएम मोदी ने बताया कि बीते वर्ष काजीरंगा में गैंडे के शिकार की एक भी घटना सामने नहीं आई। उन्होंने इसे राज्य सरकार और स्थानीय लोगों की इच्छाशक्ति का नतीजा बताया। साथ ही कहा कि पेड़ लगाने और जंगलों के संरक्षण से असम पर्यावरण संरक्षण का उदाहरण बन रहा है।

देश नकारात्मक राजनीति को कर रहा खारिज

अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि देश का जनादेश साफ है। जनता अब नकारात्मक राजनीति नहीं बल्कि सकारात्मक सोच, विकास और सुशासन चाहती है। उन्होंने दावा किया कि हाल के चुनावी नतीजे इस बात का प्रमाण हैं कि भाजपा पर लोगों का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है।

Tags:    

Similar News