Indigo Flight bomb threat: दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 6650 को बम की धमकी मिली। विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सभी यात्री सुरक्षित।

Updated On 2026-01-18 15:01:00 IST

दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 6650 को बम की धमकी मिली। 

Indigo Flight bomb threat: दिल्ली से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा जा रही इंडिगो की एक यात्री उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान को बीच रास्ते में ही लखनऊ एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया, जहां सुबह सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

222 यात्रियों के साथ उड़ान पर मिली धमकी

इंडिगो की फ्लाइट 6E 6650 ने दिल्ली से उड़ान भरी थी और इसमें कुल 222 यात्री सवार थे। इनमें 8 नवजात शिशु भी शामिल थे। उड़ान के दौरान विमान में संदिग्ध सूचना मिलने के बाद तुरंत अलर्ट जारी किया गया और पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया।

ATC अलर्ट के बाद बदला गया रूट

एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, सुबह करीब 8:46 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल को विमान में बम से जुड़ी सूचना मिली। इसके बाद तय सुरक्षा मानकों के तहत फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट करने का फैसला लिया गया। विमान ने सुबह 9:17 बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की।

टॉयलेट में मिला धमकी भरा संदेश

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विमान के टॉयलेट में एक टिशू पेपर मिला था, जिस पर हाथ से लिखा हुआ संदेश था कि प्लेन में बम है। इस जानकारी के मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और पूरे विमान को घेराबंदी में लेकर जांच शुरू की गई।

सुरक्षा एजेंसियों ने संभाला मोर्चा

लखनऊ में लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से उतारा गया। बम निरोधक दस्ते, CISF और स्थानीय पुलिस ने विमान की गहन तलाशी ली। अधिकारियों के अनुसार, अब तक किसी भी विस्फोटक सामग्री की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच पूरी सावधानी के साथ जारी है।

सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित

इस फ्लाइट में 2 पायलट और 5 केबिन क्रू मेंबर्स मौजूद थे। राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि धमकी देने वाला कौन था और इसका मकसद क्या था।

Tags:    

Similar News