Operation Sindoor Review: भारत की शक्ति के आगे पाक नतमस्तक, शांति की लगाई गुहार; सैन्य-कूटनीतिक दोनों मोर्चों पर हमारी हुई जीत
Operation Sindoor Review: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने करारा जवाब दिया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 7 मई को तड़के 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए। पाकिस्तान ने इसके जवाब में ड्रोन अटैक किए, लेकिन भारतीय सेना ने ज्यादातर को नाकाम कर दिया। साथ ही सटीक और लक्ष्य केंद्रित कार्रवाई कर उसके 4 एयरबेस ध्वस्त कर पाक सेना की कमर तोड़ दी।
ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की न सिर्फ बड़ी उपलब्धि है। बल्कि कूटनीतिक स्तर पर भी यह हमारी बड़ी सफलता है। सूत्रों ने स्पष्ट किया कि युद्धविराम की गुहार पाकिस्तान ने लगाई थी। फोन उसके डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स) ने किया था।
भारत ने युद्धविराम अपनी शर्तों पर किया है। केवल सैन्य कार्रवाई रोकी है, सिंधु जल संधि का निलंबन और पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने जैसे नीतिगत फैसले आगे भी प्रभावी रहेंगे। युद्धविराम में किसी तीसरे पक्ष की भूमिका से भी भारत ने इनकार किया है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत की महत्वपूर्ण उपलब्धियां
नौ टेररिस्ट कैंप और 100 आतंकी ढेर
भारत ने पाकिस्तान और पीओके में नौ प्रमुख आतंकवादी ठिकाने ध्वस्त किए हैं। यहां आतंकवादियों को प्रशिक्षित कर लॉन्चपैड किया जाता था। ये आतंकवादी कैम्प जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के थे।
पाक के आतंकवादी ठिकानों तक पहुंची भारतीय सेना
भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सैकड़ों किलोमीटर अंदर अपने लक्ष्य पर सटीक हमले किए। पाकिस्तानी सेना के रणनीतिक गढ़ माने जाने वाले पंजाब प्रांत (बहावलपुर) स्थित संवेदनशील आतंकवादी ठिकानों तक भारतीय सेना पहुंच गई। यहां ड्रोन भेजने की हिम्मत अमेरिका ने भी नहीं की थी।
पाक के एयर डिफेंस सिस्टम की खोली पोल
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के वायु रक्षा ग्रिड को आसानी से बायपास और जाम कर दिया। 23 मिनट के हमलों ने ही पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणालियों की कमियों को उजागर कर दिया। एससीएएलपी मिसाइलों और हैमर बमों से लैस भारतीय राफेल विमान बिना किसी नुकसान के अपने मिशन को अंजाम दिया।
जीरो टॉलरेंस सिद्धांत के साथ सटीक निशाने
भारत ने सैन्य और नागरिक बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुंचाए बिना आतंकवादियों के ठिकानों और उनकी संपत्तियों को ध्वस्त किया है। तनाव से इतर उसने जीरो टॉलरेंस नीति का पालन किया है।
कई मोस्ट वांटेड आतंकवादियों का खात्मा
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को मार गिराया है। एक ही रात में कई आतंकी मॉड्यूल तबाह कर दिए।
तीनों सेनाओं ने युद्ध क्षमता का दिया सबूत
भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने समन्वित और संतुलित हमले कर भारत की युद्ध क्षमता को साबित किया है।
भारत ने दुनिया को दिया संदेश
भारत ने स्पष्ट कर दिया कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसके लिए वह अनुमति का इंतजार नहीं करने वाला। आतंक को खत्म करने के लिए वह कभी और कहीं भी जाने में सक्षम है। इस ऑपरेशन से स्पष्ट हो गया कि आतंकवादी और उनके आका छिप नहीं पाएंगे।