ऑपरेशन सिंदूर: राजस्थान, J-K और पंजाब के कई जगहों पर पाक का ड्रोन हमला; सेना ने ध्वस्त किए सभी हमले

Updated On 2025-05-10 00:24:00 IST

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान सीमा और एलओसी पर सुरक्षा हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कई शहरों में शुक्रवार (9 मई) रात तेज धमाके हुए। इसे देखते हुए शहरों में ब्लैकआउट कर युद्ध के सायरन बजाए गए। लोगों से अपील की गई कि वे बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।

जम्मू, नौशेरा, सांबा, उरी समेत राजस्थान के पोखरण और पंजाब के पठानकोट में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले हुए हैं, जिन्हें भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को बारामुल्ला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआर्बेट और लाखी नाला में ड्रोन अटैक हुए हैं। जम्मू एयरपोर्ट पर 12 मिनट तक ड्रोन हमले किए गए, लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे नाकाम कर दिया।

गुरुवार रात भी कायराना हरकत की थी  

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के माध्यम से जानकारी दी कि शहर में ब्लैकआउट हो गया है और हर ओर सायरनों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। इससे पहले गुरुवार रात को भी पाकिस्तान ने कायराना हरकत करते हुए भारत के कई शहरों पर ड्रोन हमले की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों ने विफल कर दिया और पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की थी।


ऑपरेशन सिंदूर- Live Updates

शुक्रवार को 26 जगह ड्रोन हमले

पाकिस्तान ने बारामुल्ला से भुज तक 26 जगह ड्रोन हमले की नापाक कोशिश की। नागरिक और सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया। हालांकि, सुरक्षा बलों ने सभी ड्रोन बेअसर कर दिए।



कच्छ में विशेष अलर्ट 

गुजरात के पूर्वी कच्छ में स्वैच्छिक ब्लैकआउट की अपील की गई। एसपी सागर बागमार ने बताया, गुजरात के सीमावर्ती जिलों और समग्र मौजूदा स्थिति को देखते हुए पुलिस अलर्ट जारी किया है। वाहनों की लगातार जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से समन्वय बनाकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं।

फिरोजपुर में ड्रोन से गाड़ी में लगी आग  

पंजाब के फिरोजपुर में ड्रोन अटैक से गाड़ी में आग लग गई। पीड़ित परिवार के सदस्य डॉ. कमल बागी ने बताया, हमले में 3 लोग घायल हुए हैं। महिला की हालत गंभीर है। वह गंभीर रूप से झुलस गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 



जैसलमेर में आर्मी कैम्प के पास हमला   

राजस्थान के जैसलमेर में आर्मी कैम्प के पास ड्रोन अटैक हुआ है। भारतीय रक्षा प्रणालियों ने इसे ध्वस्त कर दिया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि पिछले 2 घंटे में 20 जगह ड्रोन अटैक हुए हैं। भारत ने सभी हमले नाकाम कर दिए। 10 ड्रोन अटैक राजस्थान में हुए हैं।  

गुजरात के कक्ष में ब्लैकआउट

गुजरात के कक्ष जिले में भी पूर्ण ब्लैक आउट कर सायरन बजाए गए। पाकिस्तानी की ओर से यहां भी कायराना हरकत देखने को मिल रही हैं।     

CII ने की पहलगाम हमले की निंदा 

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने पहलगाम हमले की निंदा की है। साथ ही आतंकवादियों के खिलाफ हुई इस कार्रवाई के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई दी। सीआईआई के अध्यक्ष संजीव पुरी ने कहा, भारत की प्रतिक्रिया उन लोगों को दंडित करने के लिए एक निवारक है जो हमले के अपराधी हैं। 

पंजाब राजस्थान में ड्रोन हमले नाकाम 
भारतीय सेना ने राजस्थान के पोखरन, जैसलमेर, बाड़मेर में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए हैं। पंजाब के अमृतसर और पठानकोठ में भी पाक के ड्रोन हमले किए गए हैं। वहीं श्रीनगर में जबरदस्त धमाके की आवाज आई है। 


पीएम मोदी ने बुलाई आपात बैठक 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल सहित अन्य अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। विदेश मंत्री ने भारत के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए रूस को धन्यवाद दिया।

नागरोटा में ड्रोन हमला नाकाम  

जम्मू कश्मीर के नागरोटा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन जमीदोज किए। इस दौरान यहां तेज धमकों के साथ लाल धारियां देखी गईं। 


जम्मू कश्मीर के राजौरी सांबा में भारी गोलाबारी और विस्फोटों की आवाज़ सुनाई दे रही है। भारतीय वायु रक्षा ने ब्लैकआउट के बीच पाकिस्तानी ड्रोन ध्वस्त किए। इस दौरान लाल धारियाँ दिखीं। 

सीएम अब्दुल्ला ने शेयर किया वीडियो  

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो जारी कर जम्मू में पूर्ण ब्लैक आउट की जानकारी दी। बताया कि संपूर्ण जम्मू में ब्लैकआउट कर दिया गया है। सायरन बज रहे हैं। वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन ध्वस्त किए।  

सांबा में ब्लैकआउट के ड्रोन अटैक 

जम्मू-कश्मीर के सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारत की वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को नष्ट किया। आसमान में लाल धारियां देखी गईं और विस्फोटों की आवाज सुनाई दी।

पुंछ में विस्फोट, उधमपुर में ब्लैकआउट

जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी के कारण पुंछ में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। उधमपुर में पूर्ण ब्लैकआउट के बीच सायरन बज रहे हैं।


फिरोजपुर में ब्लैकआउट, पठानकोट ड्रोन अटैक 

पंजाब के फिरोजपुर में ब्लैकआउट के बीच सायरन और विस्फोटों की आवाज सुनाई दे रही है।पठानकोट सेक्टर में भी पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। 

अखनूर में पूर्ण ब्लैकआउट
जम्मू संभाग के अखनूर में पूर्ण ब्लैकआउट के बीच सायरन बजे। सांबा में विस्फोट की आवाज सुनी गई। भारतीय वायु सेना ने ब्लैकआउट के बीच पाकिस्तानी ड्रोन नष्ट किए।  

24 एयरपोर्ट से  उड़ानें बंद 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को श्रीनगर, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, पठानकोट, जैसलमेर, जम्मू, बीकानेर, लेह, पोरबंदर सहित 24 हवाईअड्डों से 10 मई तक नागरिक उड़ानों का परिचालन बंद करने का ऐलान किया था। यह प्रतिबंध अब 15 मई तक कर दिया गया है। 

इजरायल की सभी उड़ानें निलंबित 

एयर इंडिया ने शुक्रवार को अपने अधिकारिक एक्स हैंडल पर नई एडवाइजरी जारी की इै। एयर इंडिया ने तेल अवीव (इजरायल) से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए नया अपडेट जारी किया है। बताया कि 25 मई 2025 तक हमारी उड़ानें रद्द रहेंगी। यात्रियों को री-शेड्यूलिंग चार्ज पर छूट और कैंसलेशन पर फुल रिफंड दिया जाएगा।

Similar News