ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने ध्वस्त किए चीनी मिसाइल और तुर्की के ड्रोन; मेड इन इंडिया वैपेन्स ने साबित की श्रेष्ठता
ऑपरेशन सिंदूर ने न सिर्फ पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को ठिकाने लगाया, बल्कि चीन और तुर्की निर्मित ड्रोन-मिसालों को निष्क्रिय कर अपने एयर डिफेंस सिस्टम की श्रेष्ठता भी सिद्ध की है।
Chinese missile and Turkish drone flopped
India Pakistan Conflict: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत न सिर्फ पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को ठिकाने लगाया है, बल्कि चीन और तुर्की निर्मित ड्रोन और मिसालों को निष्क्रिय कर अपने एयर डिफेंस सिस्टम की श्रेष्ठता भी सिद्ध की है। भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों और मिसाइलों की आज दुनियाभर में चर्चा हो रही है। इनमें से कई स्वदेशी मिसाइलें भी शामिल हैं।
भारत सरकार की मीडिया एजेंसी प्रेस सूचना ब्यूरो ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया सटीक और रणनीतिक थी। भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पार किए बिना न सिर्फ पाक स्थित आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए, बल्कि उसके ड्रोन हमलों को बेअसर किया।
पीआईबी के मुताबिक, पाकिस्तान ने 7 और 8 मई की रात को अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित अन्य सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमले किए, लेकिन भारतीय एकीकृत काउंटर यूएएस (मानव रहित हवाई प्रणाली) ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों ने सभी को निष्प्रभावी कर दिया था।
पाक एयर डिफेंस सिस्टम को किया जाम
पीआईबी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की चीन निर्मित वायु रक्षा प्रणालियों को बायपास और जाम करते हुए महज 23 मिनट में मिशन पूरा कर भारत की तकनीकी बढ़त को प्रदर्शित किया है।
चीन और तुर्किए की यह मिसाइलें ध्वस्त
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर ने कई ठोस सबूत पेश किए हैं, जिनमें चीन और तुर्किए निर्मित ड्रोन मिसाइलों को निष्क्रिय किया गया है। भारतीय वायु प्रणालियों ने चीन निर्मित पीएल-15 मिसाइन, तुर्की की मूल की यूएवी (यिहा या यीहाव) लंबी दूरी के रॉकेट, क्वाडकॉप्टर और कॉमर्शियल ड्रोन को बेअसर किया है।
भारत एडी सिस्टम ने किया कमाल
पाकिस्तान की मिसाइलों को बेअसर करने में पिकोरा, ओएसए-एके, एलएलएडी गन (निम्न-स्तरीय वायु रक्षा बंदूकें) और भारत का स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम आकाश की अहम भूमिका है।
रडार और मिसाइलें भी नष्ट
भारत के आक्रामक हमलों ने प्रमुख पाकिस्तानी एयरबेस- नूर खान और रहीमयार खान को भी निशाना बनाया है। इसके लिए ऐसे मूविंग वैपेंस इस्तेमाल किए गए, जिन्होंने दुश्मन के रडार और मिसाइल प्रणालियों सहित उच्च-मूल्य वाले टारगेट ट्रैक कर नष्ट किया।
संपत्तियों को नुकसान पहुंचाए बिना हमले
पीआईबी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सभी हमले भारतीय संपत्तियों को नुकसान पहुंचाए बिना किए गए हैं, जो हमारी निगरानी, प्लानिंग और वितरण प्रणालियों की प्रभावशीलता को दर्शाता है। लंबी दूरी के ड्रोन से लेकर निर्देशित युद्ध सामग्री तक आधुनिक स्वदेशी तकनीक के इस्तेमाल ने इन हमलों को अधिक प्रभावी और संतुलित बनाया।