ऑपरेशन महादेव: श्रीनगर एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, पहलगाम हमले के 96 दिन बाद सेना को बड़ी कामयाबी
ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के 96 दिन बाद ऑपरेशन महादेव में बड़ी सफलता! श्रीनगर के लिडवास जंगल में 6 घंटे की मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए, हथियार बरामद।
भारतीय सुरक्षा बलों को सोमवार, 28 जुलाई को बड़ी कामयाबी हासिल हुई।
भारतीय सुरक्षा बलों को सोमवार, 28 जुलाई को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। सेना ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड और पाकिस्तानी आतंकी हाशिम मूसा को ढेर कर दिया। मूसा भारतीय सेना के ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीन आतंकवादियों में शामिल है।
भारतीय सेना ने भी पुष्टि की कि इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि, सेना ने मारे गए आतंकियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की। सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स पर पोस्ट किया, "एक तीव्र गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन अभी जारी है।"
जानिए पूरा मामला
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सेना का आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है। 96 दिन बाद भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली। 28 जुलाई की सुबह सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ 6 घंटे तक चली। सेना की ताबड़तोड़ गोलीबारी में तीन आतंकी ढेर हो गए। सेना ने बड़ी मात्रा में हाथियार भी बरामद किए हैं। मुठभेड़ में AK-47, ग्रेनेड और IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) मिले हैं।इंडियन आर्मी की चिनार कॉर्प्स ने 'X' पर दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, लिडवास श्रीनगर का बाहरी और घना जंगल वाला क्षेत्र है। यह इलाका त्राल से पहाड़ी रास्ते के ज़रिए जुड़ता है। इलाके में पहले भी TRF की आतंकी गतिविधियों की खबरें आती रही हैं। इस ऑपरेशन को सेना की चिनार कॉर्प्स लीड कर रही है, जिसने तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन दाछीगाम फॉरेस्ट के ऊपरी हिस्सों में जारी है। यह वही क्षेत्र है जहां जनवरी में TRF का ठिकाना ध्वस्त किया गया था।
सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी है
सेना के अधिकारियों ने कहा कि खुफिया जानकारी के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। दूर से दो बार गोलियां चलने की आवाज सुनी गई। जवानों ने घेराबंदी कर तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। हरवान इलाके में डाचीगाम नेशनल पार्क के पास आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है।पहलगाम हमले से जुड़े हो सकते हैं आतंकी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए आतंकी पहलगाम हमले से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि सेना ने अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आर्मी प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों की पहचान करने की कोशिश जारी है। आज शाम तक मीडिया को ऑपरेशन महादेव पर जानकारी दी जाएगी।