ऑनलाइन गेम का मामला: मोबाइल का पासवर्ड न बताने पर 10वीं के छात्र की हत्या, दोस्त ने की शव को जलाने की कोशिश

West Bengal Teenager Murdered Over Online Game Password: ​​​​​​​पुलिस को मोबाइल फोन के टॉवर लोकेशन से दोस्तों की तलाश की। पीड़िता ने पपाई के शरीर पर बने टैटू से उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने हत्या में शामिल चार नाबालिग दोस्तों को पकड़ लिया है।

Updated On 2024-01-19 11:59:00 IST
जामा मजस्दि इलाके में लड़के की चाकू मारकर हत्या।

West Bengal Teenager Murdered Over Online Game Password: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ऑनलाइन मोबाइल गेम (Free Fire) का पासवर्ड शेयर करने से इंकार पर 10वीं के छात्र की उसके चार दोस्तों ने हत्या कर दी। बाद में दोस्तों ने उसके शव को जलाने की कोशिश भी की और जंगल में फेंक दिया। चारों आरोपी दोस्त भी नाबालिग हैं। सभी को पकड़ लिया गया है। उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा। 

8 जनवरी की शाम हुआ था लापता
पुलिस के अनुसार, 10वीं का छात्र पपाई दास (18 साल) 8 जनवरी की शाम घर से बाहर निकला था। लेकिन वापस नहीं आया। घर वालों ने उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। अगले दिन 9 जनवरी को परिवार वालों ने उसकी मां मां पूर्णिमा दास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छानबीन आगे बढ़ाई तो 6 दिन बाद पपाई दास का पता चला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पपाई दास का शव 15 जनवरी को एक जंगल के पास मिला था।

जले हुए शव को फेंका, फिर घर आ गए
पुलिस ने बताया कि पपाई दास अपने अन्य चार दोस्तों के साथ फरक्का बैराज के पास ऑनलाइन गेम खेलता था। चारों दोस्तों को पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर दिया। पपाई दास ने दोस्तों के साथ ऑनलाइन गेम खेलने के लिए पासवर्ड देने से मना कर दिया था। जिसकी वजह से झगड़ा हुआ। आखिरकार उसकी हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद चार दोस्तों ने अपनी बाइक से पेट्रोल निकाकल पपाई दास को जलाने की कोशिश की। इसके बाद जले हुए शव को फेंक दिया। इसके बाद अपने-अपने घर लौट गए।

मृतक ने छोड़ दी थी प्री बोर्ड परीक्षा
पुलिस को मोबाइल फोन के टॉवर लोकेशन से दोस्तों की तलाश की। पीड़िता ने पपाई के शरीर पर बने टैटू से उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने हत्या में शामिल चार नाबालिग दोस्तों को पकड़ लिया है। उन्हें जिला किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जाएगा। पुलिस ने यह भी बताया कि पपाई दास मोबाइल गेम का इतना आदी था कि उसने इस साल अपनी प्री बोर्ड परीक्षा भी छोड़ दी थी। 

Tags:    

Similar News