PM मोदी का महाराष्ट्र-राजस्थान दौरा: जलगांव में 11 लाख लखपति दीदियों को प्रमाणपत्र बांटे, जोधपुर HC के कार्यक्रम में होंगे शामिल

PM Modi Maharashtra and Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री मोदी जलगांव में "लखपति दीदी सम्मेलन" में शामिल हुए, जहां उन्होंने 11 लाख नई लखपति दीदियों को प्रमाणपत्र बांटे।

Updated On 2024-08-25 12:12:00 IST
Narendra Modi

PM Modi Maharashtra and Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (25 अगस्त) को महाराष्ट्र के जलगांव और राजस्थान के जोधपुर के दौरे पर हैं। पहले पड़ाव में पीएम मोदी करीब सुबह 11.30 बजे जलगांव पहुंचे और "लखपति दीदी सम्मेलन" में शामिल हुए। यहां स्वसहायता समूह की महिलाओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम ने भी दीदियों की थाली से उन्हीं की आरती उतारी। प्रधानमंत्री मोदी दूसरे पड़ाव में शाम 4.30 बजे जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट के प्लैटिनम जुबली (हीरक जयंती) समारोह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी का दौरा

  • प्रधानमंत्री मोदी जलगांव में "लखपति दीदी सम्मेलन" में शामिल हुए, जहां उन्होंने एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में लखपति बनी 11 लाख नई लखपति दीदियों को प्रमाणपत्र बांटे। इस दौरान प्रधानमंत्री देशभर की लखपति दीदियों से संवाद भी किया।

  • इसके अलावा प्रधानमंत्री 2,500 करोड़ रुपए के रिवॉल्विंग फंड की शुरुआत की, जिससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (SHG) के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने 5,000 करोड़ रुपए के बैंक लोन का वितरण भी बांटे, जिससे 2.35 लाख SHG के 25.8 लाख सदस्यों को फायदा होगा।
  • लखपति दीदी योजना की शुरुआत से अब तक एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। सरकार का लक्ष्य है कि इस संख्या को बढ़ाकर 3 करोड़ तक किया जाए।

राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट के प्लैटिनम जुबली समारोह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। यह कार्यक्रम हाईकोर्ट परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री राजस्थान हाई कोर्ट संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान हाईकोर्ट के हीरक जयंती समारोह के समापन के लिए जोधपुर जाते वक्त ट्रेन में सफर किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों और अन्य लोगों के साथ बातचीत की।

Similar News