West Bengal Voters List SIR 2026: ड्राफ्ट में 58 लाख नाम कटे, 24 लाख मृतक और 12 लाख लापता
West Bengal Draft Voters List 2026 जारी कर दी गई है। SIR प्रक्रिया के पहले चरण में 7।66 करोड़ मतदाताओं को शामिल किया गया। जानिए कितने नाम हटे, सुनवाई की तारीख और वोटर लिस्ट में नाम कैसे जोड़ें।
पश्चिम बंगाल में SIR 2026 के तहत 58 लाख नाम हटे।
West Bengal Draft Voter List 2026: पश्चिम बंगाल में Special Intensive Revision यानी SIR 2026 प्रक्रिया के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आज, 16 दिसंबर को जारी कर दी गई। इस प्रक्रिया के पहले चरण में राज्य के कुल 7 करोड़ 66 लाख 37 हजार 529 मतदाताओं को कवर किया गया है। चुनाव आयोग के अनुसार, इन मतदाताओं में से 7 करोड़ 8 लाख 16 हजार 616 मतदाताओं के एन्यूमरेशन फॉर्म डिजिटाइज किए जा चुके हैं। कुल मिलाकर 92.4 प्रतिशत फॉर्म का डिजिटाइजेशन पूरा हो गया है, जिसे SIR प्रक्रिया की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
58 लाख से ज्यादा नाम हटाए गए
SIR 2026 की प्रक्रिया के दौरान वोटर लिस्ट से बड़े पैमाने पर नाम हटाए गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 58 लाख से अधिक नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाए गए। इनमें करीब 24 लाख मृतक मतदाता, 12 लाख लापता मतदाता, जबकि शेष नाम स्थानांतरित या डुप्लीकेट पाए गए हैं। आयोग का कहना है कि यह कार्रवाई मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से की गई है।
31 लाख मतदाताओं को मिलेगी सुनवाई का मौका
इस प्रक्रिया में 31 लाख 38 हजार 374 ऐसे मतदाता सामने आए हैं, जिनका डेटा 2002 की वोटर लिस्ट से मैप नहीं हो सका है। इन मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा। सुनवाई की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और 7 फरवरी 2026 तक चलेगी।
नाम नहीं होने पर कैसे करें आवेदन?
जिन मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है, वे Form 6 भरकर संबंधित BLO को जमा कर सकते हैं। इसके अलावा voters।eci।gov।in वेबसाइट या ECINET ऐप के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।
कहां देखें ड्राफ्ट वोटर लिस्ट?
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को voters।eci।gov।in वेबसाइट, ECINET ऐप, चुनाव आयोग और CEO West Bengal की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा BDO, SDO, DM कार्यालय, स्थानीय सरकारी दफ्तर और जिला वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
14 फरवरी 2026 को आएगी अंतिम वोटर लिस्ट
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी आपत्तियों और सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पश्चिम बंगाल की अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।