MP Daughter Hit and Run: सांसद की बेटी फुटपाथ पर सो रहे शख्स को BMW कार से कुचलकर भागी, थाने से ही मिल गई जमानत

MP Daughter Hit and Run: MP Daughter Hit and Run: राज्यसभा सांसद बीदा मस्तन राव की बेटी माधुरी ने अपनी BMW कार से फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया। इस हादसे में 24 वर्ष के एक युवक की मौत हो गई। हालांकि माधुरी को थाने से ही जमानत मिल गई।

Updated On 2024-06-19 07:51:00 IST
राज्यसभा सांसद बीदा मस्तन राव की बेटी माधुरी ने अपनी BMW कार से फुटपाथ पर सो रहे युवक को कुचल दिया।

MP Daughter Hit and Run: राज्यसभा सांसद बीदा मस्तन राव की बेटी माधुरी ने अपनी BMW कार से फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया। इस हादसे में 24 वर्ष के एक युवक की मौत हो गई। हालांकि माधुरी को थाने से ही जमानत मिल गई। यह बीते दो महीने में हाई-प्रोफाइल हिट-एंड-रन का दूसरा मामला है। इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे में एक नाबालिग ने पोर्श कार से दो आईटी इंजीनियरों को कुचल दिया था। नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट से आसान शर्ताें पर जमानत मिल गई थी।

नशे की हालत में गाड़ी चला रही थी सांसद की बेटी
सोमवार की रात, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद बीदा मस्तन राव की बेटी माधुरी अपनी BMW चला रही थी। उसके साथ उसकी एक दोस्त भी थी। चेन्नई के बेसेंट नगर में माधुरी ने कथित तौर पर नशे की हालत में फुटपाथ पर सो रहे शख्स को कुचल दिया। मृतक की पहचान 24 वर्षीय पेंटर सूर्या के तौर पर की गई है। इस हादसे में सूर्या की मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके से भाग गई आरोपी
दुर्घटना के बाद, माधुरी मौके से तुरंत भाग गई। वहीं, उसकी सहेली ने भीड़ से बहस की और कुछ देर बाद वह भी वहां से भाग गई। हादसे में सूर्या को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। सूर्या की आठ महीने पहले ही शादी हुई थी। सूर्या की मौत के बाद उसके रिश्तेदार और कॉलोनी के लोग कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस स्टेशन में जमा हो गए।

पुलिस की जांच और गिरफ्तारी
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पता चला कि कार बीएमआर (बीडा मस्तन राव) ग्रुप की थी। यह कार पुडुचेरी में रजिस्टर्ड थी। इसके बाद पुलिस ने माधुरी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, माधुरी को थाने से ही उसे जमानत मिल गई। बता दें कि इस मामले में चेन्नई के जे5 शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।

कौन है सांसद बीदा मस्तन राव
बीदा मस्तन राव, 2022 में राज्यसभा सांसद बने। राव  विधायक भी रह चुके हैं। वह बीएमआर ग्रुप के फाउंडर हैं। बीएमआर ग्रुप सीफूड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। इस मामले ने एक बार फिर से हाई-प्रोफाइल दुर्घटनाओं और कानून की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूर्या के रिश्तेदार और स्थानीय लोग इस घटना से बहुत आक्रोशित हैं और उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले ने लोगों में  नाराजगी है और हाई-प्रोफाइल लोगों द्वारा कानून की अनदेखी करने के खिलाफ नाराजगी जाहिर की जा रही है।

Similar News