जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मुठभेड़: एंबुलेंस पर हमला करने वाले सभी 3 आतंकी ढेर, सेना के डॉग फैंटम की शहादत

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना ने मंगलवार(29 अक्टूबर) को दो आतंकियों को मार गिराया। ऑपरेशन में सेना का डॉग फैंटम शहीद हो गया। जानें अपडेट।

Updated On 2024-10-29 12:03:00 IST
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। (फाइल फोटो)

J&K Akhnoor Encounter: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में मंगलवार को सेना और सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ सोमवार से ही जारी थी, जब आतंकियों ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सेना के एंबुलेंस पर फायरिंग कर दी थी। इस हमले के बाद विशेष बलों और एनएसजी कमांडोज ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया और आतंकियों को घेर लिया। सेना ने आतंकियों का ठिकाना अखनूर के जोगवान गांव के पास अस्सन मंदिर के नजदीक चिन्हित किया।

अखनूर में ऑपरेशन खत्म
मंगलवार की सुबह सुरक्षा बलों ने आखिरी हमला करने के लिए इलाके को घेर लिया। इस दौरान आतंकियों और सेना के बीच भारी गोलीबारी हुई। ऑपरेशन के दौरान सुबह दो जोरदार धमाके भी सुनाई दिए, जिससे आतंकियों के हौसले पस्त हो गए। सेना ने अपने आधुनिक हथियारों से इलाके को चारों ओर से सील कर दिया और आतंकियों को घेरते हुए एक-एक कर खत्म कर दिया। करीब 27 घंटे बाद सेना के एंबुलेंस करने वाले तीनों आतंकियों को मारने के बाद सेना का ऑपरेशन खत्म हुआ।

सेना का बहादुर डॉग फैंटम शहीद
इस मुठभेड़ के दौरान सेना का एक बहादुर डॉग फैंटम शहीद हो गया। फैंटम चार साल का था और कई ऑपरेशनों में सेना के साथ बहादुरी से शामिल रहा था। फैंटम ने आतंकियों का पता लगाने में सुरक्षा बलों की मदद की थी, लेकिन एक गोली लगने से उसकी जान चली गई। बाद सेना ने कहा फैंटम ने मरते दम तक सेना की मदद की और ऑपरेशन को सफल बनाने में बेहद मददगार साबित हुआ।

J&K Akhnoor Encounter: अखनूर सेक्टर सेना के बहादुर डॉग फैंटम शहीद हो गया।

जोगवान गांव में लोगों ने सुनीं धमाके की आवाजें
जोगवान गांव के लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह दो बार जोरदार धमाके सुनाई दिए। इसके बाद इलाके में फायरिंग की आवाजें लगातार आती रहीं। सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया था और किसी को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि आतंकियों की मौजूदगी से वह डरे हुए थे, लेकिन सेना की बहादुरी से अब उन्हें सुरक्षा महसूस हो रही है।

अखनूर में ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बल अलर्ट पर
अखनूर में यह ऑपरेशन भले ही सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया हो, लेकिन सुरक्षा बलों ने इलाके में अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है। अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है, लेकिन सुरक्षाबल हर संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। सेना के इस सफल ऑपरेशन ने आतंकियों को एक कड़ा संदेश दिया है कि सीमा पर किसी भी प्रकार की गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Similar News