Gujarat: गुजरात के अमरेली में दर्दनाक हादसा, कार में खेलते समय फंसे चार बच्चों की दम घुटने से मौत 

Gujarat News: गुजरात के अमरेली में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां कार में खेलते समय चार बच्चे अचानक बंद हो गए, जिनकी दम घुटने से मौत हो गई। हादसे के समय बच्चों के माता-पिता खेत में काम करने गए थे।

Updated On 2024-11-05 09:09:00 IST
कार में खेलते समय फंसे चार बच्चों की दम घुटने से मौत।

Gujarat News: गुजरात के अमरेली में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां कार में खेलते समय चार बच्चे अचानक बंद हो गए, जिनकी दम घुटने से मौत हो गई। हादसे के समय बच्चों के माता-पिता खेत में काम करने गए थे। शाम को जब मां-बाप और कार के मालिक लौटे तो बच्चों के शव कार के अंदर मिले।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि घटना शनिवार (2 नवंबर) को जिले के रंधिया गांव में हुई। पुलिस उपाधीक्षक चिराग देसाई ने मीडिया को बताया कि पीड़ित मध्यप्रदेश के धार के रहने वाले खेतिहर मजदूर दंपति के बच्चे थे।

अधिकारी ने कहा कि बच्चों के माता-पिता सुबह करीब 7.30 बजे अपने बच्चों को छोड़कर भारत मंदानी के खेत पर काम करने के गए थे। इसके बाद चार बच्चे अपने घर के पास खड़ी खेत मालिक की कार में घुसकर खेलने लगे।'

बच्चों की दम घुटने से हुई मौत
अधिकारी ने बताया कि चारों पीड़ित 2 से 7 साल की उम्र के थे। खेलते वक्त गाड़ी लॉक होने से बच्चे कार के अंदर बंद हो गए। इसके बाद दम घुटने से उनकी मौत हो गई। जब बच्चों के माता-पिता और कार मालिक शनिवार शाम को लौटे तो उनको कार के अंदर सभी के शव मिले थे।

अधिकारी ने बताया कि अमरेली (तालुका) पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : Agra News: आगरा में सेना का विमान क्रैश, जमीन पर गिरते ही लगी आग; पायलट ने कूद कर बचाई जान

Similar News