Chunav 2024: चुनाव आयोग के एक्शन से खुलासा, वोटर्स को प्रभावित करने के लिए बड़े पैमाने पर हो रहा ड्रग्स का इस्तेमाल
ECI seizure: चुनाव आयोग ने आम चुनाव में मतदाताताओं को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल हो रहे कुल 8889 करोड़ रुपए की चीजेंं जब्त की है। इनमें से 45 फीसदी ड्रग्स हैं। इसके अलावा, कैश, शराब और फ्री में बांटी जाने वाली अन्य चीजें भी जब्त की गई हैं।
Election Commission seizure: चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की तैयारियों में जुटा है। मतदान और मतदाताओं को प्रभावित करने की गतिविधियों पेर चुनाव आयोग की पैनी नजर है। आयोग ने शनिवार (18 मई) को बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान बड़े पैमान पर नशीले पदार्थ और नकदी की जब्ती की गई है। अब तक करीब 8889 करोड़ रुपए से ज्यादा की चीजें जब्त की गई हैं। यह एक रिकॉर्ड है। देश में अब तक हुए आम चुनाव में इतने बड़े पैमाने पर कभी भी जब्ती नहीं की गई थी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
जल्द ही जब्ती का आंकड़ा 9 हजार करोड़ के पार होगा
चुनाव आयोग के मुताबिक, चुनाव को प्रभावित करने के लिए जिन चीजों को जब्त किया गया है, उनमें नकदी, ड्रग्स, शराब और लोगों में फ्री में बांटने के लिए ले जाई जा रही अन्य चीजें शामिल हैं। इन सारी चीजों को 1 मार्च से लेकर 18 मई के बीच जब्त किया गया है। आयोग ने कहा है कि जल्द ही जब्त किए गए सारे सामान का मूल्य 9 हजार करोड़ से ज्यादा होगा।
3,958.85 करोड़ रुपए के ड्रग्स जब्त किए गए
जी चीजों को जब्त किया है उनमें सबसे ज्यादा 3,958.85 करोड़ रुपए के ड्रग्स हैं। दूसरे नंबर पर 2,006.56 करोड़ रुपए कीमत के वोटर्स में बांटने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली फ्री चीजें शामिल हैं। इसके अलावा 1,260.33 करोड़ रुपए का सोना-चांदी और दूसरे कीमती धातु, 849.15 करोड़ रुपए कैश और 814.85 करोड़ रुपए के शराब हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए आयोग की टीमें लगातार काम कर रही हैं।
Election-time seizures has reached Rs 8889 crores, with drugs amounting to 45% of seizures, says Election Commission of India pic.twitter.com/EhG7kJ9NzC
— ANI (@ANI) May 18, 2024
सबसे ज्यादा गुजरात से, दूसरे नंबर पर राजस्थान
चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा 1,461.73 करोड़ रुपए की जब्ती गुजरात से की गई है। आयोग की ओर से गुजरात के बाद सबसे ज्यादा जब्ती राजस्थान से की गई है। राजस्थान में 1,133.82 करोड़ रुपए मूल्य के सामान जब्त किए गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 685.81 करोड़ रुपए, दिल्ली में 653.31 कराेड़ रुपए और कर्नाटक में 554.41 करोड़ रुपए के सामान जब्त किए गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से ड्रग्स जब्त करने पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। आयोग की ओर से से जब्त सामान से जुड़े डेटा के विश्लेषण से पता चला है कि ट्रांजिट जोन के तौर पर इस्तेमाल होने वाजे राज्यों और केंंद्र शासित प्रदेशों में ड्रग्स की खपत ज्यादा बढ़ रही है।
गुजरात में बीते तीन दिनों में 892 करोड़ के ड्रग्स जब्त
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव में ड्रग और पैसे के गंदे खेल को रोकने के लिए ड्रग्स और दूसरे नशीले पदार्थों के खिलाफ काम करने वाजी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्व्य और सटीक खुफिया जानकारी की जरूरत है। जितनी कीमत की जब्ती हुई है उनमें से 45 फीसदी सिर्फ ड्रग्स ही है। गुजरात से 1,187.8 करोड़ रुपए, पंजाब से 665.67 करोड़ रुपए, दिल्ली से 358.92 करोड़ रुपए, महाराष्ट्र से 265.51 करोड़ रुपए, उत्तर प्रदेश से 234.79 करोड़ रुपए और कर्नाटक से 29.84 करोड़ रुपए के ड्रग्स जब्त किए गए हैं। गुजरात में बीते तीन दिनों में ही 892 करोड़ रुपए का ड्रग्स जब्त किया गया है।