ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, सर्वदलीय बैठक के बाद राहुल गांधी, खड़गे और ओवैसी ने क्या कहा? जानिए...
All Party Meeting after Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान के खिलाफ भविष्य में होने वाली कार्रवाई पर चर्चा की गई।
All Party Meeting after Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद गुरुवार, 8 मई को संसद भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष को जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, चिकित्सा मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई नेता शामिल हुए। विपक्षी नेताओं ने इस बैठक में पीएम के शामिल होने की भी मांग की थी। हालांकि पीएम इस बैठक में शामिल नहीं हुए। मीटिंग में विपक्ष के नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ भविष्य में होने वाली कार्रवाई को लेकर भी चर्चा की गई।
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी जानकारी
सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। 7 मई को पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हुए एयर स्ट्राइक के बाद भी ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार, अब तक ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए और गिनती अभी भी जारी है। मरने वालों की सटीक संख्या बता पाना मुश्किल है। बैठक में कहा गया कि जब तक पाकिस्तान कोई उकसाने वाली कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक भारत की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
सर्वदलीय बैठक के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
सर्वदलीय बैठक पर कांग्रेस सांसद और एलओपी राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'बैठक में केंद्र सरकार जानकारियां दी हैं। हालांकि उन्होंने गोपनीय जानकारी बाहर साझा नहीं की जा सकती। हमने उन्हें बताया कि हम सभी सरकार के साथ हैं।'
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: ऐसी तबाही...हाफिज सईद की कल्पना से बड़ी; खंडहर बना मरकज तैयबा कैंप, लेटेस्ट वीडियो
असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार से की ये मांग
बैठक के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'ऑपरेशनसिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है। मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के खिलाफ एक वैश्विक अभियान चलाना चाहिए। साथ ही ये भी सुझाव दिया कि सरकार को संयुक्त राज्य अमेरिका से इसे (टीआरएफ) को आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने का अनुरोध करना चाहिए। हमें एफएटीएफ में पाकिस्तान को ग्रे-लिस्ट में लाने के लिए भी प्रयास करना चाहिए।'
हमने सरकार का किया समर्थन- राहुल गांधी
सर्वदलीय बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। बैठक में कुछ चीजें ऐसी बताई गईं, जिसके बारे में हम चर्चा नहीं कर सकते।
किरेन रिजिजू ने दी जानकारी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक हुई। इस बारे में ब्रीफ में जानकारी दी गई। विपक्षी दलों ने भी मेच्योरिटी दिखाते हुए सरकार का साथ दिया है। सभी नेताओं ने एक मत से सैनिकों को बधाई दी। सबने एकजुट होकर सरकार का सहयोग किया। सभी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और परिस्थिति, हालात के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सभी ने अपना मत रखा और सुझाव भी दिए।
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से बढ़ी बौखलाहट: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में आधी रात की अंधाधुंध फायरिंग; PM शरीफ बोले-हम बदला लेंगे