Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, 'हमने हनुमान जी के आदर्श का पालन किया, केवल उन्हीं को मारा...'

Defense Minister Rajnath Singh at BRO program
X
बीआरओ के कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।
Operation Sindoor: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि सिर्फ उन्हीं लोगों को निशाना बनाया गया, जिन्होंने निर्दोंषों की हत्या की। उन्होंने कहा कि सेना के हवाई हमले बहुत ही सटीक रहे।

India Air Strike On Pakistan: भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयरस्ट्राइक करके 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया। सेना के की इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया था। इस ऑपरेशन पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों का बदला लेने के लिए इसे अंजाम दिया गया है। रक्षा मंत्री बुधवार को छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन (BRO) की 50 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत के जवाबी हमले में भगवान हनुमान के आदर्श का पालन किया गया। हमने भी केवल उन लोगों को मारा, जिन्होंने हमारे निर्दोष लोगों को मारा था।

'आतंकी हमले के बाद भारत को जवाब देने का अधिकार'
राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है। उस आतंकी हमले में 26 भारतीयों की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि पहलगाम में हमला करने वाले आतंकवादियों के संबंध सीमा पार से थे। हमले की जांच में संकेत मिले कि उसमें पाकिस्तान की भूमिका है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की सशस्त्र सेनाओं ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने सिर्फ उन लोगों को निशाना बनाया है, जिन्होंने देश के निर्दोष लोगों की हत्या की थी।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी आतंकी शिविर-बंकर ध्वस्त, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए स्कैल्प-हैमर हथियार ही क्यों चुने?

रक्षा मंत्री ने रामायण का दिया संदर्भ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने रामायण का संदर्भ देते हुए कहा कि भारत के जवाबी हमले में भगवान हनुमान के आदर्श का पालन किया गया, जब उन्होंने क‌ई राक्षसों का संहार करके अशोक वाटिका को नष्ट कर दिया था। "जिन्ह मोहि मारा, ते मैं मारे (मैंने उन्हीं पर प्रहार किया, जिन्होंने मुझ पर प्रहार किया)। इसी का पालन करते हुए हमने भी केवल उन लोगों को मारा, जिन्होंने हमारे निर्दोष लोगों को मारा था।'

सेना की कार्रवाई की प्रशंसा की
रक्षा मंत्री ने बताया कि सेना की ओर से किए गए हवाई हमले बेहद सटीक रहे। इस दौरान पूरी सावधानी और संवेदनशीलता का ध्यान रखा गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सशस्त्र बलों को धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: 25 मिनट में कैसे तबाह हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने, सेना ने जारी किया वीडियो

(Edited By: Ankush Upadhayay)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story