नार्थ ईस्ट दौरा: अरुणाचल को सौगात, त्रिपुरा में मंदिर उद्घाटन; PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला सियासी हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 5100 करोड़ की परियोजनाओं की नींव रखी। त्रिपुरा में माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर का उद्घाटन किया गया। जानिए दौरे की 5 बड़ी बातें।

Updated On 2025-09-22 14:16:00 IST

अरुणाचल को सौगात, त्रिपुरा में मंदिर उद्घाटन; ईटानगर में PM मोदी ने व्यापारियों से की बात। 

PM Modi Arunachal-Tripura Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (22 सितंबर 2025) को अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर हैं। सबसे पहले वह ईटानगर पहुंचे और ₹5100 करोड़ के विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन, उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी त्रिपुरा पहुंचकर मां त्रिपुर सुंदरी की पूजा अर्चना कर नवनिर्मित मंदिर परिसर का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस सरकारों ने दशकों तक नॉर्थ ईस्ट को नजरअंदाज किया है, लेकिन 2014 के बाद भाजपा सरकार ने इसे 'अष्टलक्ष्मी' के रूप में प्राथमिकता दी। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले बचत उत्सव के तहत व्यापारियों से बात की। उन्हें जीएसटी रिफार्म के तहत किए गए बदलावों से अवगत कराया।  

PM मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें

1. अरुणाचल शौर्य और साहस का प्रतीक

प्रधानमंत्री ने कहा, तवांग मठ से स्वर्ण पगोडा तक यह भूमि शांति का संगम है। अरुणाचल की यादें मेरे लिए हमेशा विशेष रही हैं।

2. तीन कारणों से दौरा खास

पीएम मोदी ने कहा, नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री की पूजा का शुभ अवसर है। आज से नेक्स्ट जनरेशन GST का बचत उत्सव भी शुरू हो रहा है। उपभोक्ताओं को इससे डबल बेनिफिट मिलेगा। अरुणाचल में आज टूरिज्म, बिजली और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट्स शुरू किए जा रहे हैं।

3. कांग्रेस पर हमला, 'नेशन फर्स्ट' की बात

PM मोदी ने कांग्रेस पर सियासी हमला बोला। कहा, कांग्रेस की सोच ने अरुणाचल को अंधेरे में रखा। हमने 'नेशन फर्स्ट' का मंत्र अपनाया। जिन लोगों को कभी किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी पूछ रहा है। 

4. दिल्ली में नहीं, जमीन पर काम करेगी सरकार 

पीएम ने कहा, हमारे मंत्रियों ने 800 से ज्यादा बार नॉर्थ ईस्ट का दौरा किया है। मैं खुद 70 से अधिक बार यहां आया हूं। हमारी सरकार दिल्ली में बैठकर नहीं, बल्कि जमीन पर जाकर काम करत है। हर जरूरी बदलाव और विकास कार्य किए जाते हैं।  

5. नॉर्थ ईस्ट को बताया 'अष्टलक्ष्मी'

प्रधानमंत्री ने कहा, नॉर्थ ईस्ट के विकास को हमने प्राथमिकता दी है। अरुणाचल को भाजपा ने कांग्रेस सरकारों की अपेक्षा 16 गुना अधिक फंड दिया है। राज्यों के विकास में हम कोई भेदभाव नहीं करते। 

ईटानगर में व्यापरियों से संवाद

प्रधानमंत्री मोदी ने ईटानगर में अरुणाचल प्रदेश के व्यापरियों से संवाद किया। बचत उत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने जीएसटी दरों में हालिया संशोधन से अवगत कराया। उसके प्रभावों पर चर्चा करते हुए व्यापारियों के सवालों का जवाब भी दिया। 

त्रिपुर सुंदरी मंदिर का ऐतिहासिक महत्व 

  • त्रिपुर सुंदरी मंदिर का प्राचीन इतिहास है। इसे महाराजा धन्य माणिक्य ने 1501 में बनवाया था। यह मंदिर पूर्वी भारत के तीन प्रमुख शक्तिपीठों में एक है। अब बीजेपी सरकार ने 52 करोड़ की लागत से इस मंदिर को री-डेवलपमेंट किया है।
  • त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर में 3 मंजिला कॉम्प्लेक्स और नया प्रवेश द्वार बनाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी आज यहां पूजा-अर्चना कर शक्ति की आराधना की। यह काम ‘प्रसाद योजना’ के तहत किया गया, जिसमें राज्य सरकार ने भी ₹7 करोड़ का योगदान दिया।

Tags:    

Similar News