Jammu Kashmir: किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, 'ऑपरेशन त्राशी' जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा चटरू क्षेत्र में गुरुवार (22 मई) को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को चारों तरफ से घेरा।

Updated On 2025-05-22 17:48:00 IST

Jammu Kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा चटरू क्षेत्र में गुरुवार (22 मई) को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए। 'ऑपरेशन त्राशी' नाम से चल रहे इस संयुक्त अभियान में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलीबारी में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बचाया नहीं जा सका।

व्हाइट नाइट कोर ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बताया, "चल रहे ऑपरेशन के दौरान भीषण गोलीबारी जारी है। हमारे एक #बहादुर जवान को गंभीर चोटें आईं और मेडिकल प्रयासों के बावजूद वह शहीद हो गया। ऑपरेशन अभी जारी है।"

महाराष्ट्र के रहने वाले थे शहिद जवान
शहीद जवान की पहचान सिपाही गायकर संदीप पांडुरंग के रूप में की गई है। वे महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की अकोले तहसील के करंदी गांव के निवासी थे। सेना और पुलिस ने उनकी शहादत पर दुख व्यक्त किया।

आतंकियों की खात्मे के लिए ऑपरेशन जारी
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को घने जंगली इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अतिरिक्त सैन्य टुकड़ियों को तैनात कर पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है। आतंकियों को खात्मे के लिए ऑपरेशन जारी है।

Tags:    

Similar News