राजा रघुवंशी मर्डर केस: राजा की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम, आरोपी विशाल के घर की तलाशी; पुलिस 4 आरोपियों को लेकर शिलांग रवाना

Raja Raghuvanshi murder case live: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में कई खुलासे हो चुके हैं। कई होने बाकी हैं। मंगलवार (10 जून) को कब,क्या होगा? पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें

Updated On 2025-06-10 19:51:00 IST

Raja Raghuvanshi murder case live: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई। 'राजा रघुवंशी मर्डर केस' (Raja Raghuvanshi murder) से देशभर में सनसनी मची है। हाई-प्रोफाइल केस में कई खुलासे हो चुके हैं। कई होने बाकी हैं। मंगलवार (10 जून) को कब,क्या होगा? राजा की कातिल 'रानी' सोनम रघुवंशी 3 दिन ट्रांजिट रिमांड पर है। पुलिस पूछताछ में सोनम राजा के कत्ल से जुड़े कई बड़े राज खोल सकती है। सनसनीखेज मामले से जुड़े पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। haribhoomi.com पर आपको 'राजा रघुवंशी मर्डर केस' से जुड़ी हर लेटेस्ट जानकारी मिलेगी। 

Live Updates
2025-06-10 19:48 IST

राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपियों को शिलांग पुलिस सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शिलांग ले जा रही है। पुलिस आरोपियों को लेकर इंदौर एयरपोर्ट के लिए निकली। 


2025-06-10 18:42 IST

राजा रघुवंशी हत्याकांड: CM बोले-यह घटना समाज के लिए सबक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजा रघुवंशी हत्याकांड पर प्रतिक्रिया दी है। कहा, यह घटना समाज के लिए सबक है। जब दो परिवार शादी के जरिए एक साथ आते हैं, तो बहुत बारीकी से चीजों का ख्याल रखना पड़ता है। बच्चों को इतना आगे जाने देने के बारे में भी सोचने की जरूरत है। मैं इस घटना से आहत हूं।

2025-06-10 17:34 IST
आरोपी विशाल चौहान के घर की तलाशी, अहम सबूत जब्त

राजा रघुवंशी हत्याकांड के सिलसिले में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, पुलिस ने आरोपी विशाल चौहान के नंदबाग स्थित घर पर गहन तलाशी ली. शिलांग और इंदौर पुलिस की संयुक्त टीम विशाल के घर पहुंची और मामले से जुड़े सबूत जुटाए।

पुलिस ने विशाल के पूरे घर की तलाशी ली और कई अहम चीजें जब्त कीं. इनमें वे कपड़े भी शामिल हैं जो आरोपी ने शिलांग में हत्या के समय पहने थे। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने यात्रा के टिकट, राज द्वारा दिया गया फोन, और अन्य संबंधित वस्तुएं भी अपने कब्जे में ली हैं।

जब्त किए गए इन सबूतों को पुलिस अपनी चार्जशीट में शामिल करेगी और इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस का उद्देश्य इन सबूतों के आधार पर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना है। यह तलाशी अभियान राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। 

2025-06-10 17:23 IST

राजा रघुवंशी हत्याकांड: इंदौर में किराए से रहता था आरोपी आनंद कुर्मी

राजा रघुवंशी हत्याकांड का आरोपी आनंद कुर्मी पिछले 4-5 साल से इंदौर में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। मालकिन विमला पटेल ने बताया कि वह बीना का रहने वाला है। यहां रहकर मजदूरी करता था। ऐसा कभी नहीं लगा कि अपराध कर सकता है। 20-25 दिन पहले घूमने जाने की बात कहकर निकला था।   

2025-06-10 16:58 IST

सोनम से राज राखी बंधवाता था...दोस्त राहुल का बड़ा दावा

राज कुशवाहा के साथ काम करने वाले उनके सहकर्मी राहुल ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। राहुल ने दावा किया है कि राज सोनम को 'दीदी' कहकर बुलाता था और उसे बहुत सम्मान देता था। राहुल ने कहा कि राज और सोनम के बीच अफेयर की बात सुनकर वह पूरी तरह से हैरान हैं। राहुल ने आजतक को बताया कि राज कुशवाहा एक बेहद मेहनती व्यक्ति था। वह अक्सर फैक्ट्री में देर रात तक रुकता था ताकि काम में किसी तरह की बाधा न आए. राहुल के इस बयान से राज और सोनम के रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों को एक नया मोड़ मिल गया है। 

2025-06-10 16:48 IST

राजा की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम

हत्या के बाद सोनम 25 मई को शिलॉन्ग से सिलीगुड़ी होते हुए ट्रेन से इंदौर पहुंची, जहां वह अपने प्रेमी राज कुशवाह से मिली। एक दिन किराए के घर में रुकने के बाद, एक ड्राइवर ने उसे वाराणसी होते हुए गाजीपुर ड्रॉप किया, जहां उसने बाद में सरेंडर कर दिया।

2025-06-10 13:31 IST

राजा रघुवंशी हत्याकांड: भाई विपिन ने उठाए सवाल   

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा, सोनम सहित इस 5 आरोपी सामने आ चुके हैं। इस घटनाक्रम में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। आत्मसमर्पण के दौरान जिस तरह सोमन ने फोन लगाकर बताया कि मुझे कोई छोड़कर गया है। मेरी मांग है कि उन लोगों के बारे में पता करना चाहिए, जो उसे छोड़कर गए हैं?


2025-06-10 13:11 IST

राजा रघुवंशी हत्याकांड: मां उमा ने उठाई फांसी की मांग  

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड पर राजा की मां उमा रघुवंशी ने कहा, मेरी मांग यही है कि उन सबको फांसी दी जाए। पूछताछ जारी रखें। घटना में और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं। सोनम को परिवार का हिस्सा बनाकर हम लोग इतने खुश थे कि कभी सोचा ही नहीं कि वह ऐसा कर सकती है। राजा भी खुश था। 23 मई को मेरी मेरी आखिरी बात हुई। 


2025-06-10 13:02 IST

मेघालय पुलिस सोनम को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची 
मेघालय पुलिस इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पत्नी सोनम को लेकर पटना से शिलॉन्ग रवाना होगी। अभी टीम पटना एयरपोर्ट पर है। शाम 4 बजे पहले कोलकाता फिर गुवाहाटी होते हुए शिलॉन्ग पहुंचेगी। इधर इंदौर में मेघालय पुलिस की एक टीम मामले के एक आरोपी विशाल को लेकर उसके घर पहुंची है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने आरोप लगाया है कि इस हत्या में 5 से ज्यादा लोग शामिल हैं।

2025-06-10 10:55 IST

आनंद भी 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर
एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने कहा-16 तारीख तक रिमांड मिल गया है। ये ट्रांजिट रिमांड है। कल भी 3 आरोपियों को 7 दिन का ट्रांजिट रिमांड मिला है। आज चौथे आरोपी आनंद को भी 7 दिन का ट्रांजिट रिमांड मिला है। अब इन चारों को लेकर शिलांग पुलिस शिलांग रवाना होगी...इनसे लगातार हमारी बातचीत चल रही है पिछले तीन दिनों से दो टीमें इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ काम कर रही है। रूट तय होने के बाद ये लोग रवाना होंगे। ये बात सही है कि राज कुशवाहा यही था।


Tags:    

Similar News