आरोपी विशाल चौहान के घर की तलाशी, अहम सबूत जब्त ... ... राजा की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम, आरोपी विशाल के घर की तलाशी; पुलिस 4 आरोपियों को लेकर शिलांग रवाना
आरोपी विशाल चौहान के घर की तलाशी, अहम सबूत जब्त
राजा रघुवंशी हत्याकांड के सिलसिले में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, पुलिस ने आरोपी विशाल चौहान के नंदबाग स्थित घर पर गहन तलाशी ली. शिलांग और इंदौर पुलिस की संयुक्त टीम विशाल के घर पहुंची और मामले से जुड़े सबूत जुटाए।
पुलिस ने विशाल के पूरे घर की तलाशी ली और कई अहम चीजें जब्त कीं. इनमें वे कपड़े भी शामिल हैं जो आरोपी ने शिलांग में हत्या के समय पहने थे। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने यात्रा के टिकट, राज द्वारा दिया गया फोन, और अन्य संबंधित वस्तुएं भी अपने कब्जे में ली हैं।
जब्त किए गए इन सबूतों को पुलिस अपनी चार्जशीट में शामिल करेगी और इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस का उद्देश्य इन सबूतों के आधार पर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना है। यह तलाशी अभियान राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Update: 2025-06-10 12:04 GMT