राजा रघुवंशी हत्याकांड: भाई विपिन ने उठाए... ... राजा की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम, आरोपी विशाल के घर की तलाशी; पुलिस 4 आरोपियों को लेकर शिलांग रवाना

राजा रघुवंशी हत्याकांड: भाई विपिन ने उठाए सवाल   

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा, सोनम सहित इस 5 आरोपी सामने आ चुके हैं। इस घटनाक्रम में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। आत्मसमर्पण के दौरान जिस तरह सोमन ने फोन लगाकर बताया कि मुझे कोई छोड़कर गया है। मेरी मांग है कि उन लोगों के बारे में पता करना चाहिए, जो उसे छोड़कर गए हैं?


Update: 2025-06-10 08:01 GMT

Linked news