'आरंभ है प्रचंड, बोले मस्तकों के झुंड': गाने के साथ ऑपरेशन सिंदूर का नया Video
भारतीय एयरफोर्स (IAF) ने मंगलवार (20 मई) को ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो जारी किया है। 'आरंभ है प्रचंड, बोले मस्तकों के झुंड' गाने वाले Video में एयरफोर्स ने कैसे दुश्मनों के घर में तबाही मचाई। देखिए...।
Operation Sindoor latest Video: भारतीय एयरफोर्स (IAF) ने मंगलवार (20 मई) को ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा नया वीडियो जारी किया है। 'X' पर वायरल वीडियो में 'आरंभ है प्रचंड, बोले मस्तकों के झुंड' गाना बज रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एयरफोर्स ने आसमान की प्रहरी बनकर दुश्मन के हमले को कैसे नाकाम किया। इंडियन एयरफोर्स के वीडियो में एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत को भी दर्शाया है। वीडियो में यह भी दिखाया-सेना कैसे दुश्मन के इलाके में घुसकर उनके ठिकानों को नष्ट करती है। वीडियो में कहा है-भारतीय वायुसेना हमेशा दृढ़ संकल्प के साथ जवाब देती है।
वीडियो में सेना का शौर्य और साहस
वीडियो 1 मिनट 12 सेकंड का है। वीडियो में आरंभ है प्रचंड, बोले मस्तकों के झुंड, आज जंग की घड़ी की तुम गुहार दो, आन, बान, शान या कि जान का हो दान, आज एक धनुष के बाण पे उतार दो, मन करे सो प्राण दे, जो मन करे सो प्राण ले, वही तो एक सर्व शक्तिमान है, कृष्ण की पुकार है, ये भागवत का सार है कि युद्ध ही तो वीर का प्रमाण है सॉन्ग बज रहा है। वीडियो में गाने के साथ वायुसेना का शौर्य और साहस दिखाया गया है।
19 मई वीडियो: दुश्मन की चौकियों को किया तबाह
बता दें कि भारतीय सेना लगातार ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े वीडियो शेयर कर रही है। वेस्टर्न कमांड ने सोमवार (19 मई) को ऑपरेशन सिंदूर का एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में पाकिस्तान के ड्रोन अटैक का सेना मुंहतोड़ जवाब देते हुए दिख रही है। सेना ने वीडियो जारी कर लिखा था कि हम धरती से आसमान की सुरक्षा करते हैं। वीडियो में दिख रहा है...भारतीय सेना ने कैसे पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग का जवाब दिया और दुश्मन की चौकियों को तबाह किया।
18 मई वीडियो: सीजफायर का उल्लंघन करने पर मिट्टी में मिलाया
सेना ने रविवार (18 मई) को भी ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा वीडियो शेयर किया था। वीडियो में पाकिस्तान के मिसाइल अटैक को रोककर जवाबी कार्रवाई करते दिखाया था। वीडियो में जोरदार धमाके होते दिख रहे हैं। इससे पहले भी इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कई वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में दिखाया है कि पाकिस्तान की जिन चौकियों ने सीजफायर का उल्लंघन किया था, उन्हें जवाबी कार्रवाई में मिट्टी में मिलाया गया। एक वीडियो में पश्चिमी कमान के कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों से मुलाकात करते दिख रहे हैं।
10 मई वीडियो: कदम-कदम बढ़ाए जा...
भारतीय सेना ने शुक्रवार (10 मई) को आतंकी ठिकानों को तबाह करने का एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा... ये जिन्दगी है कौम की, तू कौम पे लुटाये जा' गीत बज रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि भारतीय जवान हेवी आर्टिलरी गन से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक-एक करके आतंकी ठिकनों को नेस्तनाबूद कर रहे हैं। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है-भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड को ध्वस्त कर दिया।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। भारत ने हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना ने मंगलवार (6 मई) की रात 1.30 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। दोनों देशों के 10 मई की शाम 5 बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी। भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी है। सेना ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े वीडियो लगातार शेयर कर रही है।