भारत के प्रहार से PAK में बौखलाहट: सांसद शाहिद ने PM शहबाज शरीफ को कहा-गीदड़, देखिए वीडियो
पाकिस्तान के सांसद शाहिद अहमद खट्टक ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर तीखा हमला बोला। सांसद ने PM शरीफ को बुजदिल (कायर) और गीदड़ तक कह दिया।
MP Shahid Ahmed video: भारत के करारे प्रहारों से पाकिस्तान में खलबची मची है। PAK नेताओं के बोल भी बिगड़ गए हैं। शुक्रवार (9 मई) को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सांसद शाहिद अहमद खट्टक ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर तीखा हमला बोला। सांसद ने PM शरीफ को बुजदिल (कायर) और गीदड़ तक कह दिया। शाहिद ने कहा कि शहबाज ने मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला। सांसद की तीखी टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सेना का नेतृत्व गिद्ध करेगा तो हार मिलेगी
सांसद शाहिद ने कहा कि मुझे हालात देखकर टीपु सुल्तान की एक बात याद आ रही है। सेना का नेतृत्व शेर करता है, तो वे लड़ते हैं। अगर सेना का नेतृत्व गिद्ध करता है, तो वह युद्ध हार जाती है। हमारे प्रमुख इतने कायर हैं कि वे मोदी का नाम भी नहीं ले सकते। हम उनसे सेना को प्रेरित करने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?। सांसद शाहिद की टिप्पणियों ने सदन में खलबली मचा दी।
22 को 26 बेकसूरों की हत्या
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। हमले के भारत ने PAK को करारा जवाब दिया। देश की थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान लगातार भारत पर मिसाइलें दाग रहा है। भारत पलटवार कर मिसाइलों को नष्ट कर रहा है। दोनों देशों के बीच हमला जारी है। भारत ने करारे प्रहारों से पाकिस्तान परेशान है। अब तो नेताओं के बोल भी बिगड़ गए हैं। शुक्रवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में बड़ा हंगामा हुआ।