Weather Update 7 September: गुजरात-राजस्थान में रेड अलर्ट, पंजाब में 46 की मौत, जानें देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम
Today Weather Update 7 September: मौसम विभाग ने गुजरात और राजस्थान में 7 सितंबर को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। पंजाब में बाढ़ से 46 की मौत, गुजरात में जलभराव। जानें देशभर के मौसम का हाल।
Today Weather Update 7 September
Today Weather Update 7 September: देश के कई राज्यों में बारिश और बाढ़ ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कहीं सड़कें तालाब में बदल गईं तो कहीं गांव डूब गए। इस बीच भारत मौसम विभाग (IMD) ने गुजरात और राजस्थान में रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उत्तर गुजरात में बने लो प्रेशर एरिया ने डिप्रेशन का रूप ले लिया है, जिसके कारण अगले 24 घंटों में भारी तबाही मचाने वाली बारिश हो सकती है।
7 सितंबर को इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
आईएमडी के अनुसार, 7 सितंबर को गुजरात और पश्चिमी राजस्थान में अत्यधिक भारी बारिश (30 सेमी या उससे अधिक) दर्ज की जा सकती है। वहीं, महाराष्ट्र और गोवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर भारत और अन्य राज्यों में भी असर
आईएमडी ने चेतावनी दी है कि:
- उत्तराखंड में 8 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है।
- 9 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बारिश की संभावना है।
- 11 और 12 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है।
- 7 से 10 सितंबर तक ओडिशा, बिहार और सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल व सिक्किम में बारिश का दौर जारी रहेगा।
- 9-10 सितंबर को केरल और 10-12 सितंबर तक आंध्र प्रदेश व छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार हैं।
पंजाब में बाढ़ से हाहाकार
लगातार बारिश के कारण पंजाब में नदियां उफान पर हैं, जिससे कई जिलों में फ्लैश फ्लड आ गए हैं। अब तक करीब 46 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों गांवों में भारी नुकसान हुआ है। कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि "40-50 गांवों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।" सेना राहत-बचाव कार्यों में जुटी हुई है और मेडिकल कैंप लगाए गए हैं।
गुजरात में जलभराव से बिगड़े हालात
गुजरात के वडोदरा में 6 सितंबर को सुबानपुरा, तरसाली और वडसर की कॉलोनियों में भारी जलभराव देखा गया। वहीं, विश्वामित्री नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण कोटेश्वर रोड का एक हिस्सा बंद करना पड़ा।