मौसम का महा-अलर्ट: उत्तर भारत के 9 राज्यों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी, दिल्ली-यूपी में शीतलहर का डबल अटैक

22 जनवरी से मौसम का असली रूप दिखाई देगा जब दिल्ली, यूपी और पंजाब समेत 9 राज्यों में तूफानी बारिश का दौर शुरू होगा। पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में तापमान फिर से तेजी से गिरेगा।

Updated On 2026-01-20 10:01:00 IST

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी और बिजली गिरने का पूर्वानुमान है। 

नई दिल्ली : ​देश के मौसम में अगले 48 घंटों के भीतर एक बड़ा उलटफेर होने वाला है। एक तरफ जहाँ उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं, वहीं मौसम विभाग ने दो शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभों के चलते उत्तर भारत के 9 राज्यों में भारी बारिश और 50 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाले तूफ़ान का अलर्ट जारी किया है।

पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश से ठिठुरन एक बार फिर अपने चरम पर पहुँचने वाली है।

​उत्तर भारत के 9 राज्यों में भारी बारिश और आंधी का संकट

​भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि 22 से 25 जनवरी के बीच उत्तर भारत के नौ प्रमुख राज्यों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल जाएगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड में मध्यम से भारी बारिश की प्रबल संभावना है।

इस दौरान मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और बिजली कड़कने की भी आशंका जताई गई है, जो फसलों और जनजीवन को प्रभावित कर सकती है।

​दिल्ली-NCR में कोहरे की चादर और बारिश की दस्तक

​राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया है। सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी काफी कम रहने वाली है, जिससे रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ सकता है।

दोपहर में भले ही हल्की धूप निकले, लेकिन यह राहत केवल 22 जनवरी तक ही रहेगी। 23 जनवरी की सुबह से दिल्ली में हल्की बारिश होने का अनुमान है, जिससे तापमान में अचानक गिरावट आएगी और गलन बढ़ जाएगी।

​यूपी और बिहार में 'कोल्ड डे' का कहर और शीतलहर

​उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, बरेली और अयोध्या जैसे शहरों में प्रशासन ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। सुबह और रात के समय चलने वाली बर्फीली हवाएं गलन बढ़ा रही हैं, जिससे 'कोल्ड डे' जैसी स्थिति बनी हुई है।

बिहार में भी अगले 72 घंटों तक घने कोहरे का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यूपी के पश्चिमी जिलों में पहले बारिश शुरू होगी, जिसके बाद कोहरे से तो आंशिक राहत मिल सकती है, लेकिन भीगने वाली ठंड लोगों की मुसीबत बढ़ाएगी।

​पहाड़ों पर बर्फबारी और जम्मू-कश्मीर में रेड अलर्ट

​पहाड़ी राज्यों में मौसम सबसे अधिक आक्रामक रहने वाला है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी और बिजली गिरने का पूर्वानुमान है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहाँ 21 से 23 जनवरी के बीच भीषण बर्फबारी हो सकती है।

पहाड़ों से आने वाली ये बर्फीली हवाएं बारिश के बाद मैदानी इलाकों को और अधिक ठंडा कर देंगी, जिससे जनवरी के अंत तक सर्दी का सितम जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News