महात्मा गांधी-शास्त्री जयंती पर PM मोदी ने किया नमन, राजघाट और विजय घाट पर दी श्रद्धांजलि

आज ही देशभर में विजयादशमी का पर्व भी मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

Updated On 2025-10-02 09:52:00 IST

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पूरे देश में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जा रही है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करते हुए बापू और शास्त्री जी को याद किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक पोस्ट में लिखा कि लाल बहादुर शास्त्री जी एक असाधारण राजनेता थे। उनकी ईमानदारी, विनम्रता और दृढ़ संकल्प ने मुश्किल समय में भी भारत को मजबूती दी। उनका नारा ‘जय जवान जय किसान’ हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की नई ज्वाला जगाता है और हमें एक मजबूत व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की प्रेरणा देता है।

गांधी जयंती पर दी श्रद्धांजलि

दूसरे पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि गांधी जयंती हमें प्रिय बापू के असाधारण जीवन को याद करने का अवसर देती है। उन्होंने दिखाया कि साहस और सादगी भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। बापू सेवा और करुणा को समाज को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा साधन मानते थे। मोदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण की दिशा में हम उनके आदर्शों का अनुसरण करते रहेंगे।

देशवासियों को शुभकामनाएं

आज ही देशभर में विजयादशमी का पर्व भी मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विजयादशमी बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। मेरी कामना है कि यह पावन पर्व सभी को साहस, बुद्धि और भक्ति के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दे।

Tags:    

Similar News