Know Trump: डोनाल्ड ट्रंप अहंकारी, खतरनाक या ईमानदार... भारत समेत 24 देशों के लोगों ने रखी राय
ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' पास होने के बाद Pew Research में 24 देशों के लोगों ने उन्हें खतरनाक और अहंकारी बताया। सिर्फ 80% ने उन्हें मजबूत नेता माना। अमेरिका के करीबी देशों की जनता भी आलोचक निकली।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने 'बिग, ब्यूटीफुल बिल' को पास करवाकर सुर्खियों में हैं। इस बिल पास होने को ट्रंप की बड़ी सफलता बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि 'बिग, ब्यूटीफुल बिल' पास करके ट्रंप को 'बिग ब्यूटीफुल' गिफ्ट दिया गया है। यह बिल टैक्स और खर्चे में कटौती करने का है। इसके लिए अमेरिकी जनता उनके इस कदम की सराहना कर रहे हैं। ऐसे में अहम हो गया है कि दुनिया डोनाल्ड ट्रंप को किस नजर से देखते हैं। क्या वे अंहकारी है, खतरनाक है या फिर ईमानदार, कुछ ऐसे ही सवाल भारत समेत 24 देशों के नागरिकों से पूछे गए। चौंकानी वाली बात है कि अमेरिकी सरकार के साथ करीबी संबंध रखने वाले देशों की जनता ट्रंप को अहंकारी या फिर खतरनाक बता रही है।
Pew Research Center के इस सर्वे के मुबाबिक, इन 24 देशों में किए गए सर्वे से पता चला कि 80 फीसद लोगों ने ट्रंप को मजबूत नेता बताया है, जबकि 65 फीसद लोगों ने उन्हें खतरनाक नेता माना है। अगर ईमानदारी की बात करें तो ट्रंप को बेहद कम रेटिंग मिली है। खास बात है कि अमेरिका के जिन देशों के साथ संबंध अच्छे हैं, उनकी जनता ट्रंप को अहंकारी और खतरनाक बताने में सबसे आगे हैं। अगर अमेरिका के मित्र देशों की बात करें तो कनाडा, यूके, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, फ्रांस और भारत इस सूची में शामिल हैं।
यह सर्वेक्षण बताता है कि कनाडा में 91 फीसद जनता ट्रंप को अहंकारी और 76 फीसद लोग खतरनाक मानते हैं। यूके में 84 फीसद लोग उन्हें अहंकारी और 69 फीसद लोग खतरनाक मानते हैं। जापान में 78 फीसद लोग, दक्षिण कोरिया में 81 फीसद लोग, ऑस्ट्रेलिया में 91 फीसद लोग, जर्मनी में 89 फीसद लोग, फ्रांस में 88 फीसद लोग ट्रंप को अहंकारी बताते हैं। इसी प्रकार, जापान में 61 फीसद, दक्षिण कोरिया में 72 फीसद, ऑस्ट्रेलिया में 81 फीसद, जर्मनी में 82 फीसद, फ्रांस में 74 फीसद लोग ट्रंप को बेहद खतरनाक नेता मानते हैं।
भारत की बात करें तो इन 24 देशों में दूसरा देश है, जहां के लोगों में ट्रंप के खिलाफ ज्यादा गुस्सा नहीं है। भारत में 34 फीसद लोगों ने ही ट्रंप को अहंकारी और 36 फीसद लोगों ने अहंकारी बताया है। इसके अलावा नाइजीरिया इस सूची में पहले स्थान पर है, जहां की जनता में ट्रंप के खिलाफ गुस्सा ज्यादा नहीं है। इस देश में 29 फीसद लोगों ने ट्रंप को अहंकारी और 25 फीसद लोगों ने खतरनाक बताया है।
ट्रंप खतरनाक होने के साथ मजबूत नेता
इन 24 देशों के सर्वे पर नजर डालें तो औसत 80 फीसद लोगों ने ट्रंप को अहंकारी और औसतन 65 फीसद लोगों ने खतरनाक बताया है। इसके अलावा, औसतन 67 फीसद लोगों ने उन्हें मजबूत नेता भी माना है। हालांकि जटिल समस्याओं को सुलझाने वाले नेता के रूप में समर्थन नहीं मिला है। औसतन 42 फीसद लोगों ने ही उन्हें जटिल समस्याएं सुलझाने वाला नेता माना है। प्रेजिडेंट होना चाहिए इसके लिए औसतन 41 फीसद लोगों का समर्थन मिला है। कूटनीति के मामले में औसतन 41 फीसद वोट मिले हैं। ईमानदारी की बात करें तो इस मामले में बेहद खराब रेटिंग मिली है। औसतन 28 फीसद लोगों ने ही ट्रंप को ईमानदार नेता बताया है।
ट्रंप की ईमानदारी पर सवाल क्यों?
एक अन्य रिपोर्ट बताती है कि डोनाल्ड ट्रंप ने जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यवहार किया है, उससे उनके बयानों पर भरोसा कम हुआ है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की बात हो या फिर इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर कराने की बात हो, ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने ही यह सीजफायर कराया है। हालांकि, इन सभी देशों ने ट्रंप के इन दावों को खारिज कर दिया था। इसके अलावा, एलन मस्क को अपना दोस्त बताने वाले ट्रंप जिस तरह से उन पर प्रतिबंध लगा रहे हैं और बयानबाजी कर रहे हैं, उसके चलते उनके बयानों की ईमानदारी को लेकर भरोसा कम होने लगा है।
ये भी पढ़ें : ट्रंप की एलन को चेतावनी: बोले- सब्सिडी हटी तो मस्क को लौटना होगा दक्षिण अफ्रीका
ये भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- 'भारत में बने iPhone पर लगेगा 25% टैरिफ