ट्रंप की एप्पल को धमकी: अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- 'भारत में बने iPhone पर लगेगा 25% टैरिफ'

DONALD TRUMP  NEWS IN HINDI, US President Trumps threat to Apple
X

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की एप्पल को धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि iPhone का निर्माण अमेरिका के बाहर होता है विशेषकर भारत में, तो कंपनी को 25% आयात शुल्क (टैरिफ) का सामना करना होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि iPhone का निर्माण अमेरिका के बाहर होता है विशेषकर भारत में, तो कंपनी को 25% आयात शुल्क (टैरिफ) का सामना करना होगा। ट्रंप का यह बयान अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रूथ" पर शुक्रवार को पोस्ट किया गया।

ट्रंप ने लिखा: 'मैंने बहुत पहले टिम कुक को बता दिया था कि मुझे उम्मीद है, संयुक्त राज्य अमेरिका में बेचे जाने वाले iPhone का निर्माण यहीं होगा, भारत या किसी और देश में नहीं। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो उन्हें 25 प्रतिशत टैरिफ चुकाना पड़ेगा।' असल में ट्रंप चाहते हैं कि एप्पल भारत में उत्पादन बढ़ाने के बजाय अमेरिका में फैक्ट्रियाँ लगाए।



भारत की बढ़ती भूमिका और अमेरिकी दबाव
यह बयान उस वक्त आया है, जब एप्पल भारत में अपने विनिर्माण का विस्तार कर रही है। बीते कुछ वर्षों में भारत, एप्पल के लिए एक वैश्विक उत्पादन केंद्र बनकर उभरा है। तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में एप्पल के साझेदार फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन के संयंत्र सक्रिय हैं।

भारत के केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में कहा था, 'एप्पल जैसी टेक्नोलॉजी कंपनियां समझदारी का परिचय दे रही हैं, क्योंकि वे भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित कर रही हैं। यह भारत की वहन-क्षमता, विश्वसनीयता और मौलिकता का प्रमाण है।'

ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' नीति का विस्तार

यह चेतावनी ट्रंप की 'मेक इन अमेरिका' और 'अमेरिका फर्स्ट' नीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह अमेरिकी कंपनियों को घरेलू विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कतर के दोहा में एक बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा था, 'मैंने टिम कुक से कहा है कि वे भारत में उत्पादन बढ़ाने की योजना छोड़ें और अमेरिका में निवेश करें। एप्पल को अमेरिका में उत्पादन बढ़ाना चाहिए।'

क्या होगा असर?

  • एप्पल के लिए चुनौती: भारत एप्पल के लिए सस्ता श्रम, सरकार की प्रोत्साहन नीतियों और सप्लाई चेन लचीलापन प्रदान करता है। ट्रंप की चेतावनी कंपनी को कुशल उत्पादन और भारी टैरिफ के बीच संतुलन साधने के लिए मजबूर कर सकती है।
  • भारत की रणनीति पर प्रभाव: भारत सरकार की Make in India पहल को इससे रणनीतिक धक्का लग सकता है, यदि एप्पल जैसी कंपनियों पर अमेरिका की तरफ से दबाव बढ़ता है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story