ट्रम्प की 'बिग ब्यूटीफुल जीत: अमेरिकी संसद में कैसे पास हुआ बिल; लोगों के लिए कितना खास? जानिए A टू Z डिटेल्स

One Big Beautiful Bill
X

One Big Beautiful Bill

One Big Beautiful Bill: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बड़ी राजनीतिक जीत हुई है। ट्रम्प के टैक्स और खर्च में कटौती करने वाले बिल को आखिरकार मंजूरी मिल गई। गुरुवार (3 जुलाई) देर रात अमेरिकी संसद (हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स) में बिग ब्यूटीफुल बिल पास हो गया।

One Big Beautiful Bill: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बड़ी राजनीतिक जीत हुई है। ट्रम्प के टैक्स और खर्च में कटौती करने वाले बिल को आखिरकार मंजूरी मिल गई। गुरुवार (3 जुलाई) देर रात अमेरिकी संसद (हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स) में बिग ब्यूटीफुल बिल पास हो गया। बिल के सपोर्ट में 218 और विरोध में 214 लोगों ने वोटिंग की। बिल को अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के लिए भेजा है। राष्ट्रपति ट्रम्प शुक्रवार (4 जुलाई) को शाम 5 बजे एक बड़े और शानदार समारोह में बिल पर साइन करेंगे। बता दें कि इसी बिल को लेकर ट्रम्प और एलान मस्क के बीच तीखी बयानबाजी हुई थी।

ट्रम्प कहा-लाखों परिवारों को 'डेथ टैक्स' से दिलाई आजादी
दो दिन पहले ही बिल अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में 50-51 के अंतर से पास हुआ था। उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने बिल को लेकर निर्णायक वोट डाला था। डोनाल्ड ट्रम्प ने बिल के दोनों सदनों से पास होने पर खुशी जताई है। कहा कि मैंने लाखों परिवारों को 'डेथ टैक्स' से आजादी दिलाई है। अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बिल से बेहतर तोहफा नहीं हो सकता।

बिल की खास बातें
बिग ब्यूटीफुल बिल लोगों के लिए कितना खास है। आइए समझते हैं....। बिजनेस के लिए टैक्स में राहत मिलेगी। सोशल सिक्योरिटी पर टैक्स छूट नहीं रहेगी। कुछ राज्यों को AI नियम बनाने से रोकने का प्रावधान भी बिल में है। टिप्स और ओवरटाइम वेतन पर टैक्स खत्म करने का प्रस्ताव है। इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और सोलर टैक्स क्रेडिट खत्म होगी। सरकार की उधार लेने की सीमा को 4 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने का प्रस्ताव बिल में है। ट्रम्प के पहले कार्यकाल में लागू टैक्स कट्स को और बढ़ाया जाएगा।

800 पेज के बिल के लिए बड़ी मशक्कत
800 से ज्यादा पेज वाले विधेयक को पारित कराने के लिए ट्रंप को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस विधेयक के लिए जीओपी नेताओं को रात भर काम करना पड़ा। संसद में बिल के सपोर्ट में 218 और विरोध में 214 लोगों ने वोट डाला। ट्रम्प की ही पार्टी के दो सांसद थॉमस मैसी और ब्रायन फिट्जपैट्रिक ने बिल के खिलाफ वोट दिया लेकिन चार वोट ज्यादा होने के कारण बिल पास हो गया। बिल में टैक्स कटौती, सेना का बजट, रक्षा और ऊर्जा उत्पादन के लिए बढ़े हुए खर्च को शामिल किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य और पोषण कार्यक्रमों में कटौती जैसे प्रमुख प्रावधान भी शामिल हैं। बिल अवैध प्रवासियों के बड़े पैमाने पर डिपोर्टेशन के लिए खर्च बढ़ाने से भी जुड़ा है।

मेरा बड़ा वादा पूरा हो गया
ट्रम्प ने कहा-अब टिप्स, ओवरटाइम और सामाजिक सुरक्षा पर कोई टैक्स नहीं होगा। आयोवा के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये विधेयक 2 मिलियन से अधिक पारिवारिक फार्मों को तथाकथित एस्टेट टैक्स, या डेथ टैक्स से आजादी दिलाता है। ट्रम्प ने कहा अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वन बिग ब्यूटीफुल बिल से बेहतर तोहफा नहीं हो सकता। इस बिल के साथ 2024 में आयोवा के लोगों से किया गया मेरा हर बड़ा वादा पूरा हो गया।

सभी को बधाई
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा-सभी को बधाई। कभी-कभी मुझे शक होता था कि 4 जुलाई तक हम इसे पूरा कर लेगें!। लेकिन अब हमने सीमा का सुरक्षित करने के लिए बड़े-बड़े टैक्स कट और जरूरी संसाधन दिए हैं।

बिल को लेकर मस्क और ट्रम्प के बीच हुई थी बहस
बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर राष्ट्रपति ट्रम्प और एलन मस्क के बीच तीखी बहस हुई थी। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई थी। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रम्प को एहसान फरामोश बताते हुए लगातार कई ट्वीट किए। मस्क ने कहा था-मैं नहीं होता तो ट्रम्प चुनाव हार जाते।' उन्होंने ट्रम्प पर महाभियोग चलाने तक की बात कही थी। इसके बाद ट्रम्प ने कहा था कि मैंने उनका EV मैंडेट (कानूनी आदेश) वापस लिया तो मस्क पागल हो गए।' ट्रम्प ने मस्क की कंपनी को दी जाने वाली सब्सिडी खत्म करने की धमकी दी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story