J&K: कठुआ में BSF की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी घुसपैठिए को मारी गोली, जबरदस्ती पार कर रहा था बॉर्डर

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को बॉर्डर पार करने की कोशिश के दौरान गोली मार दी। संदिग्ध चरवाहे के रूप में घुसपैठ कर रहा था। किश्तवाड़ में भी आतंकियों का ठिकाना बरामद।

Updated On 2025-08-11 21:32:00 IST

BSF Jawan

BSF Shoots Pakistani Intruder: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार (11 अगस्त) को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि यह पाकिस्तानी नागरिक जबरदस्ती सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था।

सूत्रों के अनुसार, BSF जवानों ने सीमा पर संदिग्ध हरकत देखी, जिसमें एक पाकिस्तानी नागरिक आक्रामक तरीके से बाड़ की ओर बढ़ रहा था। जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन उसने नजरअंदाज किया। खतरे को देखते हुए BSF ने उसके पैरों में गोली मारी। जांच में पता चला कि वह चरवाहे के रूप में घुसपैठ कर रहा था। घायल घुसपैठिए को इलाज के लिए भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।

BSF ने इस घटना को लेकर पाकिस्तानी अधिकारियों के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। 15 अगस्त और ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन पूरे होने पर सीमा पर चौकसी और बढ़ा दी गई है।

किश्तवाड़ में आतंकियों का ठिकाना बरामद

दूसरी ओर, किश्तवाड़ के डूल इलाके की ऊपरी पहाड़ियों में सुरक्षाबलों को एक गुफा में आतंकियों का ठिकाना मिला है। यह ठिकाना बेहद चालाकी से बनाया गया था और इसमें बाहर निकलने के कई रास्ते थे। सुरक्षाबलों ने कल से मुख्य दरवाजे पर भारी हथियारों से हमला किया, लेकिन अंदर मौजूद आतंकी किसी अन्य रास्ते से भाग निकले। अब इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News