Amritsar to Birmingham: एयर इंडिया के विमान की बर्मिंघम में एमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

एयर इंडिया की अमृतसर-बर्मिंघम फ्लाइट AI117 को बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान में तकनीकी चेतावनी के बाद बर्मिंघम एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया। सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। रैम एयर टर्बाइन (RAT) की जांच जारी है।

Updated On 2025-10-05 11:52:00 IST

Air India

अमृतसर से बर्मिंघम जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI117 को तकनीकी समस्या आने के बाद बर्मिंघम एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। यह उड़ान बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान से संचालित थी। घटना शनिवार, 4 अक्टूबर 2025 की है।

लैंडिंग से ठीक पहले विमान में रैम एयर टर्बाइन (RAT) नाम का एक सुरक्षा उपकरण अपने आप सक्रिय हो गया। यह टर्बाइन तब चालू होती है जब विमान के इंजन या बिजली की सप्लाई में कोई गड़बड़ी हो। हालांकि इस दौरान विमान की बाकी सभी प्रणालियां ठीक काम कर रही थीं, इसलिए विमान सुरक्षित तरीके से उतर गया।

एयर इंडिया ने कहा कि “लैंडिंग से पहले रैम एयर टर्बाइन (RAT) में कुछ समस्या देखी गई थी। पायलटों ने सभी सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित उतारा। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं।”विमान को अब तकनीकी जांच के लिए रोक दिया गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि टर्बाइन अपने आप क्यों चालू हुई।

इस घटना के कारण बर्मिंघम से दिल्ली लौटने वाली उड़ान AI114 रद्द कर दी गई है। एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था शुरू कर दी है और कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि इसी मॉडल का यह विमान जून 2025 में अहमदाबाद में भी एक घटना में शामिल था, जब ईंधन की समस्या के कारण RAT सक्रिय हुआ था। उस समय भी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था।

Tags:    

Similar News