Ahmedabad plane Crash: डीएनए टेस्ट से 163 पीड़ितों की पहचान हुई, 124 शव परिवारों को सौंपे गए, पायलट सुमीत का मुंबई में अंतिम संस्कार
Ahmedabad plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में 241 यात्री सहित 275 लोगों की मौत हुई। अब तक 135 शवों के DNA मिल चुके हैं। 101 शव परिजनों को सौंपे गए। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े हादसे से जुड़े पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें।
Ahmedabad plane Crash: गुजरात में गुरुवार (12 जून) को दुखद हादसा हुआ। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से एअर इंडिया विमान ने दोपहर 1.38 बजे लंदन के लिए उड़ान भरी। टेकऑफ के महज दो मिनट बाद 1.40 बजे विमान क्रैश हो गया। जमीन पर गिरा। धमाका हुआ। आग का गोला बन गया। हादसे में 241 यात्री सहित 275 लोगों की मौत हो गई। पूर्व CM विजय रूपाणी की भी जान चली गई। शवों की DNA सैंपलिंग हो चुकी है। 135 शवों के DNA मिल चुके हैं। 101 शव परिजनों को सौंप दिए हैं। सिविल अस्पताल ने शवों की जानकारी के लिए नंबर जारी किए हैं। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े विमान हादसे से जुड़े पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। haribhoomi.com पर आपको 'अहमदाबाद विमान हादसे' की जुड़ी लेटेस्ट जानकारी मिलेगी।
पायलट कैप्टन सभरवाल का अंतिम संस्कार
अहमदाबाद में दुर्घटना का शिकार हुए एअर इंडिया के विमान के पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल का मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया। बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे। हादसे में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का सोमवार रात करीब 10 बजे अंतिम संस्कार किया गया।
मंगलवार (17 जून) तक डीएनए टेस्ट के माध्यम से 163 शवों की पहचान हो गई है, जिनमें 124 शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवारों को सौंप दिया गया है।
पायलट सुमित सबरवाल का पार्थिव उनके निवास स्थान पहुंचा
कैप्टन सुमीत सभरवाल का पार्थिव शरीर मुंबई के पवई स्थित उनके आवास पर लाया गया। वे लंदन जाने वाली एयर इंडिया के उस विमान के कैप्टन थे, जो 12 जून को अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का सोमवार रात 10 बजे अंतिम संस्कार किया गया। गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री-राज्यपाल समेत कई लोग शामिल हुए।
कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और FDR बरामद, ब्लैक बॉक्स भी मिला, सभी की हो रही जांच
प्लेन का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद हुआ। इससे पहले फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) बरामद हुआ था। प्लेन का ब्लैक बॉक्स भी बीके अस्पताल के हॉस्टल की छत से बरामद किया जा चुका है। इन सभी की जांच जारी है। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB), नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), ब्रिटेन की एयर एक्सीडेंट्स इनवेस्टिगेशन ब्रांच (AAIB, UK), अमेरिकी फेडरल एविएशन एजेंसी (FAA), बोइंग कंपनी, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) जांच कर रहे हैं।
लंदन में श्रद्धांजलि सभा
लंदन में भारतीय उच्चायोग ने अहमदाबाद में एयर इंडिया AI171 विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की याद में एक भव्य स्मारक समारोह आयोजित किया। ब्रिटेन में भारत के राजदूत विक्रम दोरईस्वामी, उप प्रधानमंत्री एंजेला रेनर, ब्रिटेन में कनाडा के उच्चायुक्त राल्फ गुडेल, वर्तमान और पूर्व सांसद तथा भारतीय समुदाय के सदस्य दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए।
सहायता के लिए 230 टीमें गठित
मृतकों के परिजन की सहायता के लिए 230 टीमें गठित की गईं। टीमें परिजन को उनके गांव तक ले जाएंगी और अंतिम संस्कार तक उनके साथ रहेंगी, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्लेन हादसे के मृतकों और घायलों के परिवारों को एअर इंडिया ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। कंपनी ने कहा अहमदाबाद में प्रत्येक प्रभावित परिवार को एअर इंडिया ने कम से कम एक केयर टेकर सौंपा है। जो उनकी मदद करेगा।
अस्पताल के जारी नंबर
अहमदाबाद सिविल अस्पताल ने शवों की जानकारी के लिए 9429915911, 9429916096, 9429916118, 9429916378, 9429916608, 9429916622, 9429916682, 9429916758, 9429916771, 9429916875 नंबर जारी किए हैं। अस्पताल ने कहा है कि केवल इन नंबरों से अधिकृत व्यक्ति के किए कॉल पर ही ध्यान दें। यह कॉल DNA मैच और शव के आने की सूचना देगा।