सहायता के लिए 230 टीमें गठितमृतकों के परिजन की... ... डीएनए टेस्ट से 163 पीड़ितों की पहचान हुई, 124 शव परिवारों को सौंपे गए, पायलट सुमीत का मुंबई में अंतिम संस्कार
सहायता के लिए 230 टीमें गठित
मृतकों के परिजन की सहायता के लिए 230 टीमें गठित की गईं। टीमें परिजन को उनके गांव तक ले जाएंगी और अंतिम संस्कार तक उनके साथ रहेंगी, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्लेन हादसे के मृतकों और घायलों के परिवारों को एअर इंडिया ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। कंपनी ने कहा अहमदाबाद में प्रत्येक प्रभावित परिवार को एअर इंडिया ने कम से कम एक केयर टेकर सौंपा है। जो उनकी मदद करेगा।
Update: 2025-06-17 02:09 GMT