मेनका की कर्मभूमि पीलीभीत पर कांग्रेस की नजरें, तैयार हुआ राग-द्वेष का मिश्रण
वर्ष 1991 के उप चुनाव में भाजपा के मुकाबले वह अपनी सीट नहीं बचा सकी।;

कांग्रेस अपनी जमीन वापसी करने के लिए इस बार मेनका के खिलाफ युवा विधायक संजय कपूर को लाई है, लेकिन अपनी कर्मभूमि बना चुकी मेनका पीलीभीत की जनता के बीच लोकप्रिय है वह भाजपा की मेनका गांधी से ही होगा। इस सीट पर सपा और बसपा भी जोर आजमाइश कर अपना खाता खोलने की जुगत में है।