मुंबई में भारी बारिश: BMC ने सभी स्कूल बंद किए, लोकल ट्रेनें लेट, IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया
मुंबई में लगातार भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित। बीएमसी ने सोमवार को सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की, लोकल ट्रेनें 15-20 मिनट देरी से। IMD ने मंगलवार तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया। जानें पूरी जानकारी।
मुंबई में भारी बारिश: बीएमसी ने सभी स्कूल बंद किए, लोकल ट्रेनें लेट
Mumbai Weather Rain Alert: मुंबई में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश का दौर जारी है। आज (सोमवार, 18 अगस्त) सुबह हुई मूसलाधार बारिश के चलते बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। खासकर, दोपहर की पाली वाले सभी स्कूल बंद रहेंगे। कई जगह जलभराव की भी समस्या हुई। लोकल ट्रेनें 15–20 मिनट की देरी से चल रही हैं।
मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें लबालब हैं। अंधेरी सबवे, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स समेत अन्य जगहों पर भी जलभराव से ट्रैफिक प्रभावित है। लोकल ट्रेनें 15–20 मिनट की देरी से चल रही हैं। हालांकि, BEST बस सेवा के मार्गों में बदलाव नहीं किया गया है।
मुबई में बारिश के आंकड़े
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सांताक्रूज़ में रविवार से सोमवार सुबह तक 99 मिमी और कोलाबा में 38 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। अन्य इलाकों में भी तेज बारिश हुई है। बीएमसी के अनुसार, पूर्वी उपनगरों में औसतन 60.57 मिमी, पश्चिमी उपनगरों में 52.30 मिमी, और द्वीपीय क्षेत्र में 45 मिमी बारिश हुई।
यह भी पढ़ें: मुंबई में मूसलाधार बारिश से भारी तबाही; सड़कें जलमग्न, रेलवे ट्रैक डूबे; 2 की मौत
NDMA और IMD का अलर्ट
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने मुंबई और आसपास के जिलों के लिए रेड वार्निंग जारी की। वहीं IMD ने सोमवार से मंगलवार तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बताया कि मंगलवार बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है।
प्रशासन की अपील यात्रा से बचें लोग
मुंबई पुलिस कमिश्नर ने नागरिकों से अपील की है कि वह अनावश्यक यात्रा से बचें। किसी भी आपात स्थिति में 100/112/103 पर संपर्क करें। बीएमसी ने नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1916 जारी किया है।