नवी मुंबई एयरपोर्ट की तस्वीरें: भारत का सबसे आधुनिक टर्मिनल, कमल-प्रेरित डिजाइन में झलकती भारतीय संस्कृति

भारत का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) कल प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित किया जाएगा। कमल से प्रेरित इसकी वास्तुकला भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का संगम है।

Updated On 2025-10-07 18:13:00 IST

नवी मुंबई एयरपोर्ट- देखें भारत का सबसे आधुनिक टर्मिनल

भारत के सबसे महत्वाकांक्षी एविएशन प्रोजेक्ट्स में से एक है नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA), जिसका उद्घाटन बुधवार, 8 अक्टूबर को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हवाई अड्डे का शुभारंभ करेंगे। कमल से प्रेरित इसकी शानदार डिजाइन भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अद्भुत संगम पेश करती है। यह एयरपोर्ट मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) का भार कम करेगा और महाराष्ट्र सहित पूरे पश्चिमी भारत की हवाई क्षमता को नई ऊंचाई देगा।

कमल से प्रेरित आर्किटेक्चर

नवी मुंबई एयरपोर्ट का डिजाइन भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़ा है। यह कमल (Lotus) के आकार से प्रेरित है, जो शुद्धता, लचीलापन और गरिमा का प्रतीक माना जाता है। एयरपोर्ट की छतें और कर्व्ड स्ट्रक्चर सूर्य की रोशनी के साथ अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करते हैं।

हाई-टेक सुविधाएं और ग्रीन डिज़ाइन

NMIA को पूरी तरह सस्टेनेबल और एनर्जी-एफिशिएंट एयरपोर्ट के रूप में तैयार किया गया है।

  • अल्ट्रा-फास्ट बैगेज सिस्टम
  • अत्याधुनिक सुरक्षा तकनीक
  • भारत का सबसे बड़ा जनरल एविएशन टर्मिनल
  • AI आधारित मॉनिटरिंग और पेपरलेस कस्टम्स सिस्टम














समुद्र और आसमान का संगम

  • यह एयरपोर्ट भारत के सबसे व्यस्त जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT) से केवल 20 किमी की दूरी पर स्थित है।
  • यहां Sea-Air transshipment system बनाया गया है, जो निर्यात में दो दिन का समय बचाएगा।
  • यह मॉडल दुबई और एम्स्टर्डम के एयरपोर्ट-पोर्ट कनेक्शन से प्रेरित है।

आधुनिक कार्गो टर्मिनल: ‘Innovation Redefines Freight’

  • पूरी तरह ऑटोमेटेड कार्गो टर्मिनल
  • Pharma Excellence Centre और Cold Chain Corridors
  • ई-कॉमर्स और ड्रोन लॉजिस्टिक्स के लिए समर्पित ज़ोन
  • Blockchain-enabled paperless customs सुविधा

विकास और कनेक्टिविटी का नया केंद्र

NMIA और CSMIA मिलकर 2032 तक 15 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होंगे।

यह मुंबई महानगर क्षेत्र को वैश्विक एविएशन हब की दिशा में ले जाएगा और भारत को दुनिया के शीर्ष हवाई नेटवर्क में शामिल करेगा।

आधुनिकता का प्रतीक

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट केवल एक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि भारत के नए आत्मविश्वास और आधुनिकता का प्रतीक है। यह एयरपोर्ट यात्रियों, कारोबार और पर्यावरण- तीनों के लिए बेहतर भविष्य की दिशा तय करेगा।

Tags:    

Similar News