पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर भीषण हादसा: नवले पुल पर दो कंटेनर ट्रक टकराए, भयानक आग- 8 जिंदा जले, कई घायल

पुणे-बेंगलुरु हाईवे के नवले पुल पर दो कंटेनर ट्रकों की भीषण टक्कर में आग लग गई। हादसे में 8 लोगों की मौत, कई घायल; राहत-बचाव जारी।

Updated On 2025-11-13 21:20:00 IST

पुणे-बेंगलुरु हाईवे के नवले पुल पर गुरुवार भीषण सड़क हादसा, दो कंटेनर ट्रकों की टक्कर से लगी आग।  

पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर नवले पुल के पास गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। यहां दो कंटेनर ट्रकों की तेज टक्कर के बाद भयानक आग लग गई, जिसमें अब तक 8 लोगों के जीवित जलने की पुष्टि हुई है। कई अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब दो कंटेनर ट्रक आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों में आग भड़क उठी और बीच में फंसी एक कार लपटों में घिर गई। आग लगने और वाहनों के रौंदने से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। तेज रफ्तार से आ रहा एक और कंटेनर कई अन्य गाड़ियों को टक्कर मारता चला गया, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में ट्रक चालकों की लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।

नवले पुल को पहले भी ‘खतरनाक स्पॉट’ के रूप में पहचाना गया है। सिर्फ दो सप्ताह पहले ही 28 अक्टूबर को इसी जगह एक ट्रक ने नियंत्रण खोकर दो कारों को टक्कर मार दी थी, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस पुल पर पिछले कुछ वर्षों में कई बड़े हादसे दर्ज हो चुके हैं। वर्ष 2021 में यहां 30 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 17 लोगों की मौत हुई और 24 गंभीर रूप से घायल हुए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नवले पुल की डिज़ाइन, ट्रैफिक मैनेजमेंट और स्पीड कंट्रोल सिस्टम में तुरंत सुधार की जरूरत है। लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए लोगों में मांग बढ़ रही है कि इस ‘डेथ ट्रैप’ को जल्द से जल्द सुरक्षित बनाया जाए।

Similar News