मुंबई में भारी बारिश: सरकारी दफ्तर बंद, प्राइवेट में वर्क फ्रॉम होम; 155 से ज्यादा फ्लाइट लेट
मुंबई में मंगलवार, 19 अगस्त को भारी बारिश के कारण सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी दफ्तर बंद रखने के निर्देश। प्राइवेट कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का विकल्प देने की अपील। 50 फ्लाइट प्रभावित
Mumbai Heavy Rain Flood
Mumbai Heavy Rain Flood: महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को भारी बारिश का दौर जारी है। सड़कों पर पानी भर जाने से बस, रेल और हवाई यातायात बुरी तहर से प्रभावित है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। बीएमसी ने सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। वहीं, निजी दफ्तरों और प्रतिष्ठानों से कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने का आग्रह किया गया है।
155 फ्लाइट लेट, आठ डायवर्ट
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में सुबह 9 बजे से 9.50 बजे तक आठ फ्लाइट डायवर्ट की गईं। इससे हर फ्लाइट में औसतन 45 मिनट की देरी हुई। उड़ान ट्रैकिंग पोर्टल फ्लाइटराडार के अनुसार, मंगलवार को हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली 155 उड़ानें देरी से चलीं, जबकि 102 आने वाली उड़ानें भी निर्धारित समय से देरी से चलीं।
बीएमसी का अलर्ट और बड़ा ऐलान
- बीएमसी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (X) पर जानकारी साझा करते हुए कहा, मुंबई में सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालय आज, 19 अगस्त को बंद रहेंगे। निजी कार्यालय अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का विकल्प दें।
- बीएमसी ने लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने और घर में सुरक्षित रहने की सलाह दी है। कहा, यह निर्णय जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत लिया गया है। ताकि, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मौसम विभाग का रेड अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई और आसपास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसका अर्थ है कि शहर में अगले 24 घंटे तक भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि निचले इलाकों में जलभराव, ट्रैफिक जाम और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में बाधा आ सकती है।
बारिश से प्रभावित इलाके
मुंबई में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार बारिश से दादर, सायन और कुर्ला, अंधेरी और बांद्रा का लो-लाइनिंग क्षेत्र, चेंबूर और मुलुंड, वडाला और माटुंगा जैसे निचले इलाकों में पानी भर गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
लगातार बारिश और जलभराव के कारण लोकल ट्रेन भी प्रभावित हैं। पश्चिम रेलवे और सेंट्रल रेलवे की कई ट्रेनों में 30 मिनट तक की देरी दर्ज की गई है। वहीं, BEST बस सेवाओं को भी कई मार्गों पर डायवर्ट किया गया है।
आवश्यक सेवाएँ जारी रहेंगी
बीएमसी ने स्पष्ट किया है कि सभी आवश्यक सेवाएँ जैसे अस्पताल, स्वास्थ्य सेवा, पुलिस और आपातकालीन बल, बिजली, पानी और गैस सप्लाई और सार्वजनिक परिवहन (सीमित स्तर पर) पहले की तरह जारी रहेंगी।
नागरिकों से अपील
बीएमसी और आपदा प्रबंधन विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि अनावश्यक यात्रा से बचें। खासकर, जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करें। मौसम अपडेट और बीएमसी के निर्देशों पर ध्यान दें। बच्चों और बुजुर्गों को घर में सुरक्षित रखें। मोबाइल चार्ज और आवश्यक दवाइयाँ अपने पास रखें।
प्रशासन की तैयारी
मुंबई पुलिस, नेवी और NDRF की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि वे निचले इलाकों में तुरंत मदद पहुंचाएँ। बीएमसी ने 24 घंटे के लिए कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किए हैं, जहां नागरिक मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं।