सीएम साय से मिले पत्रकार: सुरक्षा संबंधी मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

नगरी के पत्रकार जिलाध्यक्ष गोपी कश्यप की अगुवाई में शनिवार को राजधानी रायपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात कर पत्रकार सुरक्षा सम्बन्धी कई मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

Updated On 2025-05-10 19:07:00 IST

पुष्पगुच्छ भेंट कर सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात करते नगरी के पत्रकार 

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी के पत्रकार शनिवार को राजधानी रायपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की और कई मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने जिले के पत्रकारों की समस्याओं और मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए पत्रकार हितों से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

दोनों पत्रकार प्रतिनिधियों ने पत्रकार सुरक्षा, पहचान, स्वास्थ्य एवं कल्याण योजनाओं के विस्तार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। सीएम विष्णुदेव साय ने पत्रकारों की भूमिका को लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ बताते हुए उनके सुझावों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।

ये वरिष्ठ नेता और पत्रकार रहे उपस्थित
मुख्यमंत्री निवास में बीज विकास निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर एवं सुप्रसिद्ध वैद्याचार्य व समाजसेवी गुरुदेव वीरेंद्र देशमुख के सान्निध्य में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ धमतरी इकाई के जिलाध्यक्ष गोपी कश्यप तथा जिला प्रभारी ललित साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की।

Similar News