धमाके से सहमा शहर: भारत- पाक तनाव के बीच बारूदी विस्फोट ने चौंकाया, पुराने पुल को गिराया गया

जगदलपुर में शनिवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे नगर निगम की सीमा पुराने पुल में जबर्दस्त धमाके और बारूदी सुरंग विस्फोट से शहरवासी थम गए। एकाएक शहर में जोरदार धमाके ने लोगो को डरा दिया।

Updated On 2025-05-10 20:03:00 IST

ब्लास्ट के बाद लगा जाम 

अनिल सावंत- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शनिवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे नगर निगम की सीमा पुराने पुल में जबर्दस्त धमाके और बारूदी सुरंग विस्फोट से शहरवासी थम गए। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के बीच एकाएक शहर में जोरदार धमाके ने लोगों को डरा दिया। भीषण विस्फोट की साउंड से दुपहिया वाहन चालकों, साइकिल सवार के पहिये एकदम से जहाँ थे, वहीं थम गए। वही राहगीरो के पांव भी चलते-चलते रुक गए। धमाके की साउंड सुन भारी संख्या में लोग पुराने पुल की वस्तुस्थिति को जानने दौड़ लगाई। आखिर में खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत चरितार्थ हुई।

दरअसल, पुराने पुल में पुराने पुल में उच्च स्तरीय फ्लाईओवर पुल का निर्माण किया जा रहा है। पिलर निर्माण के दौरान जमीन के भीतर 3 मीटर का विशाल पत्थर रोड़ा बना था,जिसे लोक निर्माण विभाग के सेतु निर्माण द्वारा पुराने पुलिया को उच्चस्तरीय फ्लाईओवर नए पुल का निर्माण किया जा रहा है। लंबे समय से एक नग पिलर निर्माण में रोड़ा बने विशाल चट्टान को आज ब्लास्ट किया गया। ब्लास्ट करने के पहले आसना से जगदलपुर आने वाले दुपहिया वाहन चालकों,साइकिल सवार और राहगीरो को पुराने पुल के उत्तर दिशा में 100 मीटर दूर बेरिकेटिंग कर रोका गया। इसी तरह पुल के दक्षिण दिशा में जगदलपुर से आसना की ओर जाने वाले लोगो को 100 मीटर दूर खड़कघाट हनुमान मंदिर के पास बेरिकेटिंग कर ब्लास्ट करने के आधा घण्टे पहले रोका गया। ब्लास्ट होते ही समूचा क्षेत्र में भीषण गूंज दूर-दूर तक गूंजने से प्रवीर वार्ड के खड़कघाट, कोहकापाल और माता मंदिर क्षेत्र के रहवासियों में भय का वातावरण निर्मित हुआ था। लेकिन वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद रहवासी राहत की सांस ली। 


निर्माण में बाधा बने विशाल चट्टान को किया गया ब्लास्ट
इस पूरे मामले को लेकर एसडीओ श्रीनिवास कोर्राम ने कहा कि, इन्द्रावती नदी के पुराने पुलिया पर नए उच्च स्तरीय फ्लाईओवर पुल का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण में बाधा बने विशाल चट्टान को आज दोपहर 1 बजे ब्लास्ट कर बाधा दूर किया गया। ब्लास्ट के पूर्व सभी सावधानी बरती गई। पुराने पुलिया के दोनों ओर बेरिकेट्स बनाकर पुलिस सुरक्षा बल तैनात किया गया। आने-जाने दुपहिया वाहन चालकों,साइकिल सवारों और राहगीरो को 200 मीटर दूर रोक दिया था। 

Similar News