Polka Dress Designs: पार्टी में लगाना है ग्लैमर का तड़का, इन पोल्का ड्रेस डिजाइन्स को करें ट्राई
पार्टी में दिखना है सबसे अलग और स्टाइलिश तो ट्राई करें ये खूबसूरत पोल्का डॉट ड्रेस डिज़ाइन्स, जो देंगे आपको ग्लैमरस और ट्रेंडी लुक।
Polka Dress Designs: पार्टी का इन्विटेशन मिलते ही सबसे पहला ख्याल आता है, "क्या पहनूं?" ऐसा कुछ जो स्टाइलिश भी हो, थोड़ा हटके भी और सबसे ज्यादा खूबसूरत भी लगे, अगर आप भी पार्टी में कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं। जिससे लोग तारीफ किए बिना न रह पाएं, तो पोल्का डॉट्स ड्रेस आपके लिए परफेक्ट हैं। ये कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते और हर उम्र की महिलाओं को एक फ्रेश लुक देते हैं।
बता दें, जब पोल्का ड्रेस में कुछ ट्विस्ट ला दिया जाए यानी ऑफ-शोल्डर या ए-लाइन डिजाइन पहना जाए तो आप और भी ज्यादा खूबसूरत लग सकती हैं। इसलिए आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडी पोल्का ड्रेस डिज़ाइन्स के बारे में, जो पार्टी में आपका लुक सबसे अलग और सुंदर बना देगी।
ऑफ-शोल्डर पोल्का ड्रेस
अगर आप कुछ बोल्ड और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो ऑफ-शोल्डर पोल्का ड्रेस एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह ड्रेस आपकी कॉलर बोन को हाइलाइट करती है और आपको देती है एक एलिगेंट और हॉट लुक। इसे आप स्ट्रैपी हील्स और कम ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं। बालों को खुला छोड़ें या हल्का कर्ल कर लें।
ए-लाइन पोल्का ड्रेस
अगर आपको कुछ कंफर्टेबल चाहिए, तो ए-लाइन पोल्का ड्रेस आपकी पहली पसंद होनी चाहिए। ये ड्रेस नीचे की ओर फ्लो करती है जिससे पेट या हिप्स का शेप बैलेंस होता है। इसे आप बैल्ट के साथ पहन सकती हैं, ताकि कमर को अच्छे से दिखा सकें। चाहें तो स्नीकर्स के साथ कैज़ुअल लुक पहनें या हील्स के साथ फॉर्मल लुक भी अपना सकती हैं।
पोल्का ड्रेस कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती और हर पार्टी में अलग-अलग लुक देने के लिए परफेक्ट होती है। आप चाहें तो इन डिजाइनों को अपने हिसाब से अपनी पर्सनालिटी के मुताबिक पहन सकती हैं। अगली बार जब पार्टी का न्योता आए, तो पोल्का ड्रेस को जरूर ट्राई करें, क्योंकि जब ये पहनकर पार्टी में जाएंगी, तो हर कोई तारीफ करने से पीछे नहीं हटेगा और आप सबसे अलग नजर आएंगी।