Rajasthan Places: कुंभलगढ़, उदयपुर, नाथद्वारा... 3 दिन में घूम लेंगे ये जगहें, इस तरह करें परफेक्ट टूर प्लानिंग
Rajasthan Places: आप अगर राजस्थान की कुछ जगहों का एक बार की ट्रिप में लुत्फ उठाना चाहते हैं तो परफेक्ट प्लानिंग जरूरी है। जानते हैं 3 दिन के टूर की प्लानिंग।
राजस्थान में घूमने के लिए ट्रिप की करें परफेक्ट प्लानिंग।
Rajasthan Places: आप अगर राजस्थान घूमने की सोच रहे हैं, लेकिन समय कम है, तो उदयपुर, नाथद्वारा और कुंभलगढ़ की 3 दिन की ट्रिप आपके लिए परफेक्ट रहेगी। यह रूट आपको देगा राजस्थान की रॉयल झलक, जिसमें झीलों की खूबसूरती, मंदिरों की शांति और किलों की शान सब कुछ शामिल है।
इस छोटी लेकिन शानदार ट्रिप में आप एक साथ इतिहास, नेचर और कल्चर का आनंद उठा सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी ये यात्रा यादगार बने, तो सही प्लानिंग बेहद जरूरी है। यहां जानिए दिन-वार टूर प्लानिंग जिससे आप कम समय में ज्यादा जगहें आराम से घूम सकें।
3 दिन ट्रिप की ऐसे करें परफेक्ट प्लानिंग
पहला दिन: उदयपुर की झीलों और महलों की सैर
राजस्थान का दिल कहा जाने वाला उदयपुर आपकी ट्रिप की शुरुआत के लिए सबसे सही जगह है। सुबह पहुंचकर सबसे पहले सिटी पैलेस, पिचोला झील और जगमंदिर पैलेस देख सकते हैं। दोपहर में सहेलियों की बाड़ी और फतेहसागर झील घूमने जाएं। शाम को झील किनारे कैफे में बैठकर सनसेट का लुत्फ उठाएं। नाइट स्टे उदयपुर में ही करें ताकि अगली सुबह नाथद्वारा निकलना आसान रहे।
दूसरा दिन: नाथद्वारा में शांति और स्वाद का संगम
दूसरे दिन सुबह नाथद्वारा के लिए निकलें, जो उदयपुर से करीब 45 किलोमीटर दूर है। यहां श्रीनाथजी मंदिर की आरती देखकर मन को सुकून मिलेगा। आसपास की गलियों में मिलने वाले राजस्थानी स्नैक्स और मिठाइयों का स्वाद ज़रूर लें। दोपहर में पास ही के एकलिंगजी मंदिर भी जा सकते हैं। नाथद्वारा में आधा दिन बिताकर शाम तक कुंभलगढ़ की ओर निकल जाएं।
तीसरा दिन: कुंभलगढ़ किले का भव्य इतिहास
तीसरे दिन की शुरुआत करें राजस्थान के प्रसिद्ध कुंभलगढ़ किले से, जो यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है। यहां की दीवारें चीन की ग्रेट वॉल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार हैं। फोर्ट के अंदर बने बादल महल, राणा कुंभा पैलेस और देवी मंदिर देखना न भूलें। चाहें तो यहां की जंगल सफारी या कुंभलगढ़ वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)