Fancy Footwear for Women: साड़ी या लहंगे पर इन फुटवियर को करें ट्राईं, लुक बन जाएगा खास
साड़ी या लहंगे के साथ परफेक्ट फुटवियर चुनें और अपने ट्रेडिशनल लुक को बनाएं और भी खास। जानिए 3 स्टाइलिश और कंफर्टेबल ऑप्शन।
Fancy Footwear for Women: भारतीय पारंपरिक परिधानों की बात ही कुछ अलग होती है. साड़ी या लहंगा पहनते ही एक शालीन और रॉयल लुक अपने आप उभर आता है। लेकिन इस परिधान की खूबसूरती तब और निखरकर सामने आती है जब आप उसके साथ सही फुटवियर पहनें। अक्सर हम कपड़ों और जूलरी पर तो खूब ध्यान देते हैं, लेकिन फुटवियर के भूल जाते हैं, जबकि यह छोटा सा हिस्सा आपके पूरे लुक को बना भी सकता है और बिगाड़ भी। इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसे तीन शानदार फुटवियर ऑप्शन, जो साड़ी और लहंगे दोनों के साथ एकदम परफेक्ट लगते हैं।
सिल्वर या गोल्डन सैंडल
अगर आप साड़ी या लहंगे के साथ कोई ऐसा फुटवियर चाहती हैं जो हर रंग और डिजाइन पर सूट करे, तो सिल्वर या गोल्डन सैंडल बेस्ट ऑप्शन हैं। ये मेटैलिक शेड्स हर तरह की आउटफिट को एलिगेंट टच देते हैं। खासकर जब बात शादी या किसी फेस्टिव फंक्शन की हो, तो यह ग्लैमरस सैंडल आपको स्टाइलिश के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक भी देती हैं।
किटन हील्स
अगर आप ऊंची हील्स पहनने में असहज महसूस करती हैं, लेकिन फिर भी थोड़ा एलिवेटेड लुक चाहती हैं तो किटन हील्स आपके लिए एकदम सही हैं। यह हील्स छोटी लेकिन स्टाइलिश होती हैं और लंबे समय तक पहनने पर भी पैरों में दर्द नहीं होता।बनारसी साड़ी या हैवी लहंगे के साथ मैचिंग किटन हील्स पहनें, ये आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक देंगी।
एथनिक फ्लैट्स
सादी साड़ियों या हल्के लहंगों के साथ एथनिक फ्लैट्स एक बेहतरीन विकल्प हैं। खासकर जूटियां, मोज़री या मिरर वर्क वाली चप्पलें इन दिनों ट्रेंड में हैं। ये न सिर्फ कम्फर्ट देती हैं बल्कि आपके पारंपरिक लुक में चार चांद लगा देती हैं। राजस्थानी मोजरी या पंजाबी जूती को मैचिंग साड़ी या लहंगे के साथ पहनें, एक देसी टच मिलेगा।
साड़ी और लहंगे जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट्स को जब परफेक्ट फुटवियर के साथ कैरी किया जाए, तो लुक और भी आकर्षक बन जाता है। इसलिए अगली बार जब भी कोई फेस्टिवल, शादी या फंक्शन हो, तो इन में से किसी एक स्टाइलिश फुटवियर को जरूर ट्राय करें। यकीन मानिए, लोग आपके लुक के दीवाने हो जाएंगे।