Kashmiri Jhumka Design for Women:: कश्मीरी झुमके खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, देखें ट्रेंडी डिजाइन
Kashmiri Jhumka Design for Women: कश्मीरी झुमके हर आउटफिट के साथ खूबसूरत लगते हैं। ट्रेडिशनल से लेकर मार्डन लुक में चार चांद लगा देते हैं।
कश्मीरी झुमका डिजाइन (Image: grok)
Kashmiri Jhumka Design for Women: कश्मीरी झुमके शाही बनावट, बारीक कारीगरी और पारंपरिक खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं। ये झुमके न सिर्फ आपके लुक में चार चांद लगाते हैं, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी खूबसूरत बना देते हैं। आजकल कश्मीरी झुमकों का क्रेज देखने को मिल रहा है। शादी हो, त्योहार हो या फिर कोई खास मौका, कश्मीरी झुमके हर आउटफिट के साथ शानदार लगते हैं।
क्यों खास हैं कश्मीरी झुमके?
कश्मीरी झुमकों की सबसे बड़ी खासियत बारीक कारीगरी है। इन झुमकों में पारंपरिक डिजाइन के साथ मोतियों का काम और रंगों का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है। यही वजह है कि ये झुमके सालों पुराने होने के बावजूद महिलाओं को काफी पसंद आते हैं।
मोतियों वाले कश्मीरी झुमके
मोतियों वाले झुमकों में सफेद या क्रीम रंग के मोतियों का इस्तेमाल किया जाता है, जो चेहरे ग्लो लेकर आता है। मोतियों वाले कश्मीरी झुमके सिल्क साड़ी या फिर अनारकली सूट के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं। ये झुमके खासतौर पर शादी, रिसेप्शन या पारिवारिक समारोहों के लिए पहने जा सकते हैं।
घुंघरू वाले कश्मीरी झुमके
घुंघरू वाले कश्मीरी झुमकों की बात ही कुछ अलग होती है। क्योंकि चलते-फिरते हुए इनकी आवाज आपके लुक में चार चांद लगा देते हैं। ये झुमके ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ बेहद सुंदर लगते हैं। घुंघरू वाले झुमके खासतौर पर भारी लहंगे, कढ़ाईदार साड़ियों पर खूबसूरत लगते हैं । अगर आप अपने लुक में देसी टच चाहती हैं, तो ये झुमके जरूर ट्राई करें।
रंगबिरंगे कश्मीरी झुमके
अगर आप ट्रेंडी दिखना चाहती हैं, तो रंगबिरंगे कश्मीरी झुमके आपके लिए परफेक्ट हैं। इन झुमकों में हरा, और गोल्डन रंग किया जाता है। ये किसी भी सिंपल आउटफिट पर सुंदर लगते हैं। रंगबिरंगे झुमके कॉटन कुर्ते, और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के ऊपर बेहतरीन लगते हैं।
कैसे करें कश्मीरी झुमकों को स्टाइल?
- अगर आपके झुमके भारी हैं, तो बाकी ज्वेलरी हल्की रखें।
- खुले बालों की जगह जूड़ा बना सकती हैं।
- सिंपल आउटफिट के साथ कश्मीरी झुमके पहनें, आपका पूरा लुक बदल जाएगा।
आज के समय की महिलाएं पारंपरिक चीजों को मॉडर्न तरीके से अपनाना पसंद कर रही हैं। इसलिए कश्मीरी झुमके उन्हें काफी पसंद आते हैं। इसके अलावा ये झुमके न सिर्फ हमारे कल्चर को दर्शाते हैं, बल्कि मॉडर्न फैशन के साथ फिट भी बैठते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।